सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की फिल्म 'द जोया फैक्टर' (The Zoya Akhtar) का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. एक्ट्रेस ने गुरूवार सुबह ही एक वीडियो शेयर कर ये बताया था कि वह आज फैन्स को इंडिया के लकी चार्म से मिलवाने वाली हैं. मोशन पोस्टर में सोनम बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं. उन्होंने एक देवी की तरह साड़ी और गहने पहन रखे हैं. इसके अलावा उनके लुक को एक ट्विस्ट दिया गया है. सोनम ने हाथ में एक बैट और हेलमेट भी पकड़ा हुआ है.
सोनम ने ट्विटर पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "निम्बू मिर्ची की किसको जरुरत है जब आपके पास जोया सोलंकी है. इंडिया की लकी चार्म आपकी किस्मत बदलने के लिए आ गई हैं." एक नजर डालिए इस ट्वीट पर:-
Who needs Nimbu Mirchi, when you have Zoya Solanki! India’s lucky charm is here to turn tables around for you. #TheZoyaFactor @dulQuer #AbhishekSharma @Pooja_Shetty @aartims @foxstarhindi @ad_labsfilms pic.twitter.com/3BPrpBL2CD
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) August 22, 2019
यह भी पढ़ें:- सोनम कपूर ने किया नेम चेंज, सोशल मीडिया पर 'जोया सिंह सोलंकी' रखा अपना नया नाम !
आपको बता दें कि सोनम कपूर की यह फिल्म अनुजा चौहान की बुक 'द जोया फैक्टर' पर आधारित है. यह एक लड़की की कहानी है जिसे इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी माना जाता है. फिल्म में दलकीर सलमान भी अहम रोल में है. 'द जोया फैक्टर' का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है और यह फिल्म 20 सितंबर, 2019 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.