श्रुति हासन को है सच्चे प्यार की तलाश, चैट शो में दिया ऐसा बयान

अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपनी निजी जिंदगी का खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें हमेशा से ही एक सच्चे प्यार की तलाश रही है. वूट के 'फीट अप विद द स्टार्स तेलुगू' के सेट पर श्रुति ने शो की मेजबान लक्ष्मी मांचू से बात की. इस दौरान श्रुति ने अपने संबंधों और निजी जीवन के बारे में खुलासा किया.

मनोरंजन IANS|
श्रुति हासन को है सच्चे प्यार की तलाश, चैट शो में दिया ऐसा बयान
श्रुति हासन (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपनी निजी जिंदगी का खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें हमेशा से ही एक सच्चे प्यार की तलाश रही है. वूट के 'फीट अप विद द स्टार्स तेलुगू' (Feet Up With Stars Telugu) के सेट पर श्रुति ने शो की मेजबान लक्ष्मी मांचू (Lakshmi Manchu) से बात की. इस दौरान श्रुति ने अपने संबंध5%8D%E0%A4%9A%E0%A5%87+%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A5%80+%E0%A4%A4%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%B6%2C+%E0%A4%9A%E0%A5%88%E0%A4%9F+%E0%A4%B6%E0%A5%8B+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE+%E0%A4%90%E0%A4%B8%E0%A4%BE+%E0%A4%AC%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%A8', 900, 500);" href="javascript:void(0);" title="Share on Facebook">

मनोरंजन IANS|
श्रुति हासन को है सच्चे प्यार की तलाश, चैट शो में दिया ऐसा बयान
श्रुति हासन (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने अपनी निजी जिंदगी का खुलासा करते हुए कहा है कि उन्हें हमेशा से ही एक सच्चे प्यार की तलाश रही है. वूट के 'फीट अप विद द स्टार्स तेलुगू' (Feet Up With Stars Telugu) के सेट पर श्रुति ने शो की मेजबान लक्ष्मी मांचू (Lakshmi Manchu) से बात की. इस दौरान श्रुति ने अपने संबंधों और निजी जीवन के बारे में खुलासा किया.

लक्ष्मी ने श्रुति को बताया, "आपके कुछ संबंध रह चुके हैं." इस पर श्रुति ने कहा, "केवल एक." इसके बाद लक्ष्मी ने कहा, "हम सभी के रिलेशनशिप होते हैं और दिल भी टूटता है, लेकिन करियर की शुरुआत में प्यार और रिलेशन के बारे में आपके क्या विचार थे?"

श्रुति ने जवाब देते हुए कहा, "मैं कूल टाइप थी. मैं बेहद मासूम थी और हर कोई मुझ पर अपना शासन चलाता था. मैं बहुत ईमोशनल हूं और इस वजह से वे हावी हो पाते थे. मैं कहूंगी कि यह मेरे लिए एक बहुत अच्छा अनुभव था."

श्रुति ने आगे कहा, "आज भी इसका कोई फॉर्मूला नहीं है. अच्छे लोग अच्छे वक्त पर अच्छे रहते हैं और वक्त के साथ यही लोग बुरे भी हो जाते हैं, लेकिन मुझे कोई खेद नहीं है, मेरे लिए यह एक अच्छा अनुभव रहा. मैंने काफी कुछ सीखा और यह सीखने का एक अच्छा अनुभव था, लेकिन मुझे हमेशा से एक अच्छे प्यार की तलाश रही है और मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी होगी कि ये वो एक चीज है जिसका मुझे हमेशा से इंतजार रहा है."

लक्ष्मी ने श्रुति से पूछा, "आपके दिल पर राज करने के लिए राजाओं जैसी कौन सी खूबियां होनी चाहिए?" श्रुित ने कहा, "ईमानदारी, सेंस ऑफ ह्यूमर, साफ, बदबूदार नहीं."

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change