श्रद्धा कपूर को हुआ डेंगू, थमी ‘साइना नेहवाल बायोपिक’ की शूटिंग
श्रद्धा कपूर (Photo Credits: Instagram)

‘स्त्री’ और ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘साइना नेहवाल बायोपिक’ पर काम कर रही हैं. इस फिल्म के लिए शूटिंग कर रही श्रद्धा को लेकर खबर आई है कि वो डेंगू से पीड़ित हैं. बताया जा रहा है कि श्रद्धा की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब थी जिसके बाद उनके टेस्ट्स करवाए गए. यहां पर पता चला कि उन्हें डेंगू हुआ है.

मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, श्रद्धा कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहीं थी. इसके बाद उन्होंने 27 सितंबर से फिल्म की शूटिंग के काम से ब्रेक ले लिया. चेकअप में पता चला कि उन्हें डेंगू हुआ है.

बताया गया कि कुछ ही दिनों में वो फिल्म के सेट पर लौट आएंगी. इस दौरान इस फिल्म के निर्देशक अमोल गुप्ते ‘साइना नेहवाल बायोपिक’ में छोटी साइना की भूमिका निभा रही चाइल्ड आर्टिस्ट के साथ इसके जरूरी सीन्स शूट करेंगे.

श्रद्धा कपूर (Photo Credits: File Photo)

प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, “श्रद्धा का शेड्यूल काफी बिजी रहा है और इसके चलते उनकी सेहत पर असर पड़ा है. इस स्थिति में हमारी संवेदना उनके साथ है."

ये भी पढ़ें: साइना नेहवाल बायोपिक फिल्म मेरे जीवन की अब तक की सबसे मुश्किल फिल्म है: श्रद्धा कपूर

आपको बता दें कि हाल ही में मीडिया को दिए हुए इंटरव्यू में श्रद्धा ने कहा था कि साइना नेहवाल बायोपिक में सायना का लीड रोल निभाना उनके लिए काफी चैलेंजिंग है.