Farhan Akhtar's 46th Birthday: बॉलीवुड के मशहूर स्टार फरहान अख्तर आज 46 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर जहां हर तरफ से उन्हें बधाई संदेश मिल रही है वहीं उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने भी इनके साथ एक रोमांटिक फोटो (Romantic Photo) पोस्ट करते हुए एक प्यारभरा नोट लिखकर उन्हें बर्थडे विश किया है. शिबानी अपने इस पोस्ट में फरहान के लिए अपने प्रेम का इजहार भी किया है.
शिबानी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरे बेटर हाफ...उन सभी मैजिक, हंसी और प्रेम जो आप मेरे जीवन में लेकर आए उसके लिए धन्यवाद. तुम सबसे खूबसूरत सोल हो जिससे मेरी मुलाकात हुई है और इस दुनिया को तुम्हारे जैसे और लोगों को जरूरत है. मैंने इससे पहले तुम्हारी तरह दयालु, ध्यान देने वाला, निस्वार्थ, बहादुर और फोकस्ड व्यक्ति नहीं देखा...तुम्हारे साथ रहकर मैंने बहुत कुछ सीखा है (खासतौर पर सब्र करना!!). तुम मुझे प्रेरित करते हो! अपनी जिंदगी की हर चीज में मुझे शामिल करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. तुम मुझे स्पेशल फील कराते हो और हमेशा हमारे लिए समय निकालते हो!! उन सभी रिंग सेशंन्स, एक साथ प्रोटीन बार्स एन्जॉय करना, लेट नाईट जिम जैम के साथ वॉक, जेएलओ मूवीज, मेरे क्रॉसी वर्ड को पूरा करना और फूट रब!!! लव यू माय फू हमेशा. अगले राउंड का इंतजार नहीं कर सकती हूं."
ये भी पढ़ें: फरहान अख्तर और शिबानी दंडेकर ने कराया क्रायोथेरेपी ट्रीटमेंट, शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि फरहान जल्द ही फिल्म 'तूफान' (Toofan) में नजर आएंगे जिसमें वो एक नेशनल लेवल बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं. फरहान इस फिल्म के अलावा शिबानी के साथ अपने रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया जा चूका है कि ये दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. हालांकि इसे लेकर फरहान और शिबानी की तरफ कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.