Bollywood Celebs Who Got Married In 2022: इस साल एक दूजे के हुए ये बॉलीवुड सितारे, किसी ने रखी ग्रैंड वेडिंग तो किसी ने अपनो के बीच सादगी के साथ रचा लिया ब्याह
फरहान अख्तर आलिया भट्ट अली फजल (Photo Credits: Instagram)

Bollywood Celebs Who Got Married In 2022: हमारे देश में शादी सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसकी शादी होती है उसके साथ साथ उसके चाहने वाले भी इस दिन काफी आनंद उठाते हैं. और फिर बात हो बॉलीवुड कि तब तो कहने ही क्या, यह दिन यादगार दिन बन जाता है. जब बॉलीवुड के जाने पहचाने चेहरे शादी रचाते हैं, तो मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह यही चेहरे ट्रेंड करते हैं. पर इस साल को छोड़ दें तो दो साल लगभग हर किसी के लिए कोरोना काल के कारण पेचीदा रहे हैं. बहुत सारे नियमों के चलते बहुत से सेलेब्स की शादियां जाकर इस साल 2022 में हुईं और सुर्खियों में रहीं.

मोहित रैना - अदिति शर्मा

हर हर महादेव टीवी शो से घर घर में पॉपुलर हुए मोहित रैना ने उस वक्त सभी को चौका दिया. जब उन्होंने सोशल मीडिया पर अदिति के साथ तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी कि 1 जनवरी 2022 को उन्होंने शादी रचा ली है.यह शादी समारोह खास दोस्त और फेमिली के बीच में संपन्न हुआ.  मोहित और रैना लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mohit Raina (@merainna)

 

मौनी रॉय - सूरज नंबियार

मौनी रॉय 27 जनवरी 2022 को दुबई बेस्ड बिजनेसमैन सूरज नंबियार के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधी. नागिन फेम मौनी अक्षय कुमार के साथ गोल्ड में राजकुमार राव के साथ मेड इन चाइना और रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रम्हास्त्र में नजर आ चुकी हैं. यह शादी केरल के मलायली में बंगाली रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई. सादी में इंडस्ट्री के जाने पहचाने चेहरों ने शिरकत की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mon (@imouniroy)

 

फरहान अख्तर - शिबानी डांडेकर 

4 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 19 फरवरी 2022 को फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर ने ब्याह रचा लिया. इनकी शादी खंडाला के एक फार्महाउस में हुई जहां पर इंडस्ट्री के कई जाने पहचाने चेहरा पहुंचे थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

 

शमा सिकंदर - जेम्स मिलिरॉन 

शमा सिकंदर और जेम्स मिलिरॉन की शादी भी काफी सुर्खियों में रही हैं. शमा ने 14 मार्च को यूएस बेस्ड अपने बॉयफ्रेंड जेम्स के साथ शादी रचाई. ये दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे थे और 2015 में इन्होंने सगाई भी कर ली थी. यह शादी गोवा में हुई थी, इसमें केवल खास रिश्तेदार ही अलाव थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by James Milliron (@jamesmilliron)

 

रणबीर कपूर - आलिया भट्ट 

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने 5 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल 2022 को मुंबई में शादी रचा ली. यह शादी इस साल की सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली शादी रही. शादी में कपूर खानदान के अलावा सेलेक्टेड लोगों को शादी में बुलाया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

 

पायल रोहतगी - संग्राम सिंह

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने एक दूसरे को लघभग 11 सालों तक डेट करने के बाद 9 जुलाई 2022 को आगरा में शादी कर ली थी. इस कपल ने 2014 में सगाई भी कर ली थी. शादी में खास लोगों को बुलाया गया था. साथ ही बाद में मुंबई में रेसिप्शन रखा गया था. जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी.

 

रिचा चड्ढा - अली फजल 

लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे रिचा चड्ढा और अली फजर 4 अक्टूबर को शादी के अटूट बंधन में बंध गए. मुंबई में आयोजित रिसेप्शन में कई बड़े सितारों ने शिरकत की थी. वहीं शादी से पहले 30 नवंबर को भी कपल ने मेहंदी संगीत समारोह का आयोजन किया था.