अटलजी के मना करने के बावजूद भी शत्रुघ्न सिन्हा ने उठाया था यह कदम
अटल बिहारी वाजपेयी और शत्रुघ्न सिन्हा (Photo Credits : Facebook)

जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री थे, तब शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना जैसे बॉलीवुड सितारों को भी उनकी सरकार में मंत्री बनाया गया था. अटल जी के निधन से शत्रुघ्न सिन्हा सदमे में हैं. आजतक से बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि, "अटल बिहारी वाजपेयी जी नहीं चाहते थे कि मंत्री बनने के बाद मैं फिल्मों में अभिनय करूं. मैंने फिल्म 'आन' में काम किया. अटल चाहते थे कि मैं इस फिल्म को नहीं करूं." जब वाजपेयी जी का निधन हुआ, तब शत्रुघ्न सिन्हा केरल में थे. उनके निधन की खबर सुनकर उन्हें गहरा सदमा लगा.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, "अटल जी के परिवार ने मुझे बहुत प्रेम दिया. मैंने बहुत सी गलतियां की और  उन्होंने मुझे हर बार संभाला. वह मेरे पिता के समान थे. उन्होंने मुझे बहुत ही अच्छी बातें सिखाई है." शत्रुघ्न सिन्हा कल वाजपेयी जी के परिवार से भी मिलेंगे.

लंबे समय तक बीमार रहने के बाद अटल जी ने गुरुवार शाम इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन के बाद कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर शोक प्रकट किया. अटल जी को कविताएं लिखना, किताबें पढ़ना और फिल्में देखना काफी पसंद था. उनकी कविताएं लोगों को काफी अच्छी लगती थी. उनकी कविताओं को कई एल्बम्स में भी इस्तेमाल किया गया था. जगजीत सिंह द्वारा गाई गई एल्बम 'नई दिशा' को बेस्ट नॉन फिल्म लिरिक्स की कैटेगरी में स्क्रीन अवॉर्ड मिला था. अटल जी इस अवॉर्ड  समारोह में नहीं शामिल हुए थे. बाद में वो अवॉर्ड उनके निवास भेजा गया था.