सुहाना खान के 'बॉयफ्रेंड प्रॉब्लम्स' से ऐसे डील करते हैं पिता शाहरुख खान, बताई अंदर की बात
शाहरुख खान और सुहाना खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के बादशाह अक्सर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अक्सर अपने इंटरव्यूज में बताया है कि वो अपने बच्चों को कितने पोजेसिव हैं, खास करके बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) को लेकर. अपने ऐसे ही एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था कि वो उस शख्स को नहीं छोड़ेंगे जो उनकी बेटी को किस करेगा. अब एक बार फिर शाहरुख खान ने सुहाना को लेकर बात करते हुए बताया कि जब भी उन्हें उनके बॉयफ्रेंड से जुड़ी किसी भी समस्या को सुलझाना होता है तो उन्हें काफी बौखलाहट महसूस होती है. हाल ही में डेविड लैटरमैन (David Letterman) के शो में शाहरुख ने एक बार फिर खुलकर इन सभी चीजों पर बातचीत की.

शाहरुख ने कहा, "मैं उनकी सारी समस्या सुलझाता हूं और जब मुझे पता चलता है कि बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से जुड़ी समस्या है तो मुझे गुस्सा आता है. मैं तो बस उस इंसान को बाहर निकाल देना चाहता हूं लेकिन फिर मैं खुद को समझाना हूं कि जिंदगी में ऐसा होता है और रिलेशनशिप में आपको लेना-देना पड़ता ही है.

 

View this post on Instagram

 

My 🌍

A post shared by Suhana khan (@suhana_khan_officiall) on

ये भी पढ़ें: Suhana Khan Viral Video: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने अपनी गर्लगैंग के साथ दिखाया अपना हॉट अंदाज

मैं उसे ये समझा नहीं सकता. मैं उसे कहना चाहता हूं कि ये लड़का तुम्हारे लिए ठीक नहीं है लेकिन कभी-कभी हमें खुद को रोकना पड़ता है. वो पूछती हैं 'पापा, आपको क्या लगता है, उसे क्या पसंद आएगा?' मेरे मन में आता है 'चेहरे पर एक पंच ही दे दो."

शाहरुख ने ये भी कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहता है कि उनके माता-पिता ने उनके साथ उतना समय नहीं बिताया. उन्होंने कहा, "ये सुनने में थोड़ा गलत जरूर लगेगा लेकिन अंत में अगर किसी बात को लेकर मैं अपने माता-पिता के खिलाफ हूं तो वो ये है कि उन्होंने मेरे साथ काफी समय नहीं बिताया.

 

View this post on Instagram

 

Happy Diwali✨

A post shared by Suhana khan (@suhana_khan_officiall) on

इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं जब तक जिंदा हूं अपने बच्चों को ये एहसास नहीं होने दूंगा कि उनके माता-पिता नहीं हैं. मैं ज्यादा से ज्यादा समय उनके साथ बिताना चाहता हूं. मैं उनके साथ पढ़ता हूं, सोता हूं और बातें करता हूं."