जितना बड़ा मेरा घर है उतना तो शाहरुख खान का सिर्फ वार्डरोब है: आमिर खान
आमिर खान और शाहरुख खान (Photo Credits: Facebook)

आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' आनेवाली 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. हालांकि इस फिल्म को लेकर इसकी स्टारकास्ट खास तरह की प्रमोशन स्ट्रेटेजी नहीं अपना रही है लेकिन आमिर ने बीते रविवार (4 नवंबर) को मुंबई स्थित अपने घर पर पत्रकारों से मुलाकात की और साथ ही अपनी फिल्म को लेकर बातचीत की. इसी दौरान उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' के ट्रेलर के बारे में पूछा गया. तब आमिर ने बताया कि उन्हें फिल्म का ट्रेलर बेहद पसंद आया है. इस फिल्म में उन्हें जिस तरह की एनर्जी देखने को मिली है वो वाकई लाजवाब है.

उसी दौरान उनसे शाहरुख खान को लेकर भी सवाल किया गया. तब उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं स्टार हूं. मैं ना ही ऐसा महसूस करता हूं और ना ही इस तरह से ड्रेस करता हूं. मेरे मेनेजर्स मुझे कहते हैं कि खास मौकों पर और त्योहारों पर मुझे सज धज कर रहना चाहिए जैसे कि दिवाली पर. तो मैं उनकी बात मां लेता हूं. वरना मैं तो अपनी जीन्स और 3/4 पैन्ट्स में काफी कम्फर्टेबल हूं. स्टार तो वो है जो अपने वार्डरोब से लेकर हर तरह से तैयार है. इस मामले में शाहरुख खान लाजवाब हैं. वो हमेशा बढ़िया ढंग से तैयार रहते हैं. उनकी सभी चीजें उनके शूज. उनका बेल्ट और उनके कपड़े-ये सबही जगह पर होते हैं. मैंने उनका वार्डरोब देखा है. उसका पूरा वार्डरोब इतना बड़ा है जितना मेरा पूरा घर है. इसे बोलते हैं स्टार."

 

View this post on Instagram

 

Happy Birthday Shah! Health and happiness always! Love. a. @iamsrk

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

आपको बता दें कि आमिर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान मरून रंग का कुर्ता पहना हुआ था जिसे लेकर उनसे सवाल किया गया था. इसी के जवाब में वो शाहरुख के लिए तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आए. बात करें फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया है.