![Birthday Special: इंटरनेट पर शाहरुख खान कुछ इस अंदाज में जीत लेते हैं फैंस का दिल Birthday Special: इंटरनेट पर शाहरुख खान कुछ इस अंदाज में जीत लेते हैं फैंस का दिल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/shah-rukh-khan-380x214.jpg)
आनंद एल राय की आनेवाली फिल्म 'जीरो' के काम में व्यस्त शाहरुख खान आज इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए लाइव आए. इंस्टाग्राम ने हाल ही में अपना नया फीचर 'आस्क क्वेश्चन' लॉन्च किया जिसके जरिए आपके फॉलोअर्स आपसे सवाल पूछ सकते हैं. इसी फीचर को आजमाने के लिए शाहरुख आज इंस्टाग्राम पर लाइव आए और अपने फैंस के साथ इंटरैक्ट किया. फैंस ने भी इस सुनहरे अवसर का खूब फायदा उठाया और उन्हें कई सारे सवाल पूछे. शाहरुख भी उनके सभी सवालों के बखूबी जवाब देते हुए नजर आए.
सबसे पहले शाहरुख ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट करके लिखा, "शूट के लिए जा रहा हूं और मुझे कहा गया है कि मैं यहां भी 'आस्क एसआरके' कर सकता हूं. तो आइए इसे ट्राय किया जाए. प्लीज."
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-14-at-4.15.41-AM.jpeg)
इसके बाद फैंस ने उनसे कई सारे सवाल किए. एक फैन ने पूछा, "दो खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना और अनुष्का के साथ काम करके आप कैसा महसूस करते हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, "बहुत ही खूबसूरत लगता है और ये तो मेरे दोस्त भी हैं तो और भी मजा आता है."
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-14-at-4.15.41-AM-1.jpeg)
इसके बाद सवाल किया गया, "आप इतने खूबसूरत क्यों है? तो शाहरुख ने जवाब दिया, "शायद मेरे डिंपल्स की वजह से."
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-14-at-4.15.40-AM-1.jpeg)
एक यूजर ने कहा, "क्या ये वाकई तुम हो?" तो शाहरुख ने उत्तर दिया, "इस बात को चेक करने के लिए जस्ट अभी मैंने खुदको चिमटी ली. हां, ये मैं हूं."
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-14-at-4.15.40-AM.jpeg)
एक फैन ने सवाल किया, "क्या आपके बेटे आपकी तरह ही बॉली किंग बनेंगे?" तो शाहरुख ने कहा, "मेरे दोनों बेटों को पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी."
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-14-at-4.15.41-AM-2.jpeg)
शाहरुख से सवाल किया गया कि वो इतने यंग कैसे लगते हैं?" तो उन्होंने जवाब दिया, "पता नहीं, मैं बूढ़ा ही नहीं होता."
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-14-at-4.15.41-AM-3.jpeg)
एक फैन ने तो शाहरुख के आगे शादी का प्रस्ताव रखते हुए पूछा, "क्या आप मुझसे शादी करेंगे?" तो उन्होंने कहा, "जरूर, प्लीज अपने पेरेंट्स से पूछ लो कब करना है."
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-14-at-4.15.41-AM-5.jpeg)
शाहरुख ने अपने फैंस के सवालों के जवाब देने के साथ ही उनकी ख्वाहिश भी पूरी की. जब एक फैन ने उनसे उनका ऑटोग्राफ मांगा तो उन्होंने भी इस फोटो को पोस्ट करके उनकी तमन्ना पूरी कर दी.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-14-at-4.15.41-AM-6.jpeg)
जब शाहरुख से एक शब्द में काजोल को डिस्क्राइब करने को कहा गया तो उन्होंने, "जीवंत और बेहद प्यारी. माफ करना, दो शब्द."
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/WhatsApp-Image-2018-07-14-at-4.15.41-AM-7.jpeg)
ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने इस तरह से लाइव आकर अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए हो. इससे पहले भी कई बार ट्विटर पर वो 'आस्क एसआरके' सेशन कर चुके हैं.