भारतीय वायुसेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) शुक्रवार को अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border) के रास्ते भारत वापस लौटेंगे. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि अभिनंदन को पाकिस्तानी सेना द्वारा हिरासत में लिया गया था. इस खबर के बाद भारत में अभिनंदन की वापसी को लेकर हर तरह की कोशिशें की जा रहीं थी. इसके बाद पाकिस्तान ने घोषणा की कि वें अभिनंदन को कायदेनुसार भारत वापस भेजेंगे.
इस खबर को लेकर भारत में खुशी का माहोल है. सभी लोग अभिनंदन की भारत वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बॉलीवुड से भी कई सितारों ने अभिनंदन को एक कमांडो के रूप में पूरी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी निभाने के लिए सलाम किया. आज शाहरुख खान ने भी अभिनंदन की वापसी पर उनका स्वागत करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर तिरंगे की एक फोटो को पोस्ट करके लिखा, "घर वापस लौटने से ज्यादा बढ़िया और कोई खुशी नहीं होती क्योंकि घर सपने, प्रेम और उम्मीदों की जगह होती है. आपकी बहादुरी हमें सशक्त बनाती है. हम आभारी हैं. वेलकम बेक अभिनंदन."
शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विवेक ओबेरॉय, विशाल डडलानी, हेमा मालिनी, निम्रत कौर समेत अन्य कई सेलेब्स ने अभिनंदन की सही-सलामत वापसी की कामना करते हुए ट्वीट किया था.
ये भी पढ़ें: विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी पर बॉलीवुड की नजरें, सितारों ने ट्वीट कर जताई खुशी
आपको बता दें कि आज अभिनंदन को पहले लाहौर लाया गया. उसके बाद कागजी कार्रवाई की जाएगी और फिर अटारी-वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन को भारतीय वायुसेना के अधिकारियों को सौंपा जाएगा. अभिनंदन को रिसीव करने के लिए भारतीय वायुसेना के सीनियर अधिकारी पहले ही अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंच गए थे. अभिनंदन की वापसी के चलते शुक्रवार को अटारी बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट (Beating the Retreat) को कैंसिल किया गया था.