शाहरुख खान ने इस खास इंसान के साथ मिलकर मनाया वाइफ गौरी खान का जन्मदिन
शाहरुख खान और गौरी खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने 8 अक्टूबर, मंगलवार को अपना 49वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर सभी को उम्मीद थी कि मुंबई स्थित उनके मन्नत बंगले (Mannat Bungalow) पर शानदार पार्टी क आयोजन किया जाएगा जिसमें कई सारे फिल्मी सितारे शिरकत करेंगे. लेकिन शाहरुख और गौरी ने ऐसा नहीं किया. इस बार उन्होंने बर्थडे की ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन न करते हुए इसे बेहद प्राइवेट तरीके से सेलिब्रेट किया.

मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख ने बेटे अबराम खान (AbRam Khan) के साथ मिलकर गौरी का जन्मदिन मनाया. उनके बड़े बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) इन दिनों विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में वो यहां अपनी मां का जन्मदिन मनाने तो नहीं आ सकते. लेकिन अबराम यहां अपने पेरेंट्स के साथ सेलिब्रेट करने के लिए मौजूद थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan201) on

इसके अलावा गौरी ने अपनी दिल्ली की सहेली शालिनी और साथ ही संजय पस्सी (Sanjay Passi) के साथ मिलकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. ये खासतौर पर उनके साथ वक्त बिताने मुंबई आए थे.

रिपोट में ये भी कहा गया कि गौरी ने अपने दोस्त संजय और महीप कपूर, रीमा हैं और नताशा नंदा के साथ डिनर पार्टी एन्जॉय की. हालांकि गौरी के बर्थडे सेलिब्रेशन की एक भी फोटो सोशल मीडिया पर देखने को नहीं मिली है.

गौरी की क्लोज फ्रेंड फराह खान (Farah Khan) ने सोशल मीडिया पर उनके साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.

फोटो पोस्ट करके फराह ने लिखा, "जन्मदिन की बधाई गौरी. एक कहावत है जो हमेशा मुझे तुम्हारी याद दिलाती है. उसे याद था वो कौन है और यहीं से गेम चेंज हो गया. ढेर सारा प्रेम."