Shah Rukh Khan's 54th Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर जहां देश और दुनियाभर स उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं वहीं शाहरुख ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की शुरुआत अपने फैंस (Fans) के साथ की. 1 नवंबर की रात शाहरुख की एक झलक पाने के लिए मुंबई स्थित उनके 'मन्नत' बंगले (Mannat Bungalow) के बाहर फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई. शाहरुख ने भी हर साल की तरह इस साल अपने फैंस से मुलाकात करके अपने जन्मदिन के जश्न का आगाज किया. ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: इस बड़े स्टार को शाहरुख ने दी थी एक्टिंग की सलाह, जानिए किंग खान से जुड़ी ऐसी ही रोचक बातें
शाहरुख ने अपने 'मन्नत' बंगले के गेट पर बने स्टैंड पर खड़े होकर अपने फैंस की ओर हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन किया और तहे दिल से उनका शुक्रियादा भी किया.
इतना ही नहीं, देर रात होने के चलते शाहरुख बार-बार अपने फैंस को घर जाकर सोने के लिए कहते हुए नजर आए.
लेकिन फैंस ने शाहरुख की बात नहीं मानीं और लगातार उन्हें पुकारते रहे और उन्हें बर्थडे विश किया.
आपको बता दें कि फिल्म 'जीरो' (Zero) की असफलता के बाद अब लगभग एक साल होने आया है लेकिन शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है.
ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि शाहरुख अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आनेवाली फिल्म को लेकर कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.