जहां में हर मूड के गाने और संगीत है, जिससे हर कोई जुड़ाव महसूस करता है, हम संगीत के जरिये हर एक भावना को जाहिर कर सकते है, इसीलिए अपने जीवन में गानो का और संगीत का बहुत महत्व भी है. 'बीलाइव' म्यूजिक भारत का नया म्यूजिक लेबल है जो अपने इमोशन और इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक के साथ हर किसी को संगीत के ओर बेहतर अनुभव देनेवाला है. बीलाइव म्यूजिक विभिन्न नवोदित कलाकारों को एक नया मंच प्रदान करने जा रहा है.
बीलाइव म्यूजिक के पहले गाने 'लक्क बूम बूम' (Lakk Boom Boom) का पहला संगीत पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया गया है. इस संगीत पोस्टर में सभी आवश्यक मसाला है संगीत के साथ ग्लैमर और तीन नए चेहरे. यह संगीत पोस्टर बहुत ही सुन्दर और बोल्ड नजर आ रहा है. इस पोस्टर में अभिनेत्री युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) हैं जो की एक बेहद ही खास अंदाज में दिख रही है. तथा बैंकॉक में लक्क बूम बूम को सिर्फ 18 घंटे में शूट किया गया है, जल्द ही इस सॉन्ग को लॉन्च किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : गुलशन कुमार के नाम पर समर्पित फिल्मफेयर बेस्ट म्यूजिक एल्बम अवार्ड से भूषण कुमार की खुशी सातवें आसमान पर
लक्क बूम बूम गाने को सतविंदर नूर, ईशान खान और अभिनव शेखर ने गाया है. वर्षा कुकरेजा, जीतेश रखेजा और बिंद्रा लालीवाला ने गाने का सह-निर्माण किया है. गाने को संगीत अंजन भट्टाचार्य ने दिया है.