एक्ट्रेस Yuvika Chaudhary को सताया गिरफ्तारी का डर, सोशल मीडिया पर सभी से मांगी माफी
युविका चौधरी (Photo Credits: Instagram)

टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने हाल ही सोशल मीडिया पर अपने एक वीडियो में जाने-अनजाने में जातिसूचक शब्द (Objectionable Comments) का इस्तेमाल किया था जिसे लेकर लोगों के बीच काफी नाराजगी देखने को मिली. सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग करते हुए लगातार ट्वीट कर रहे हैं और उनके प्रति अपना क्रोध प्रकट कर रहे हैं. इंटरनेट पर उनका वायरल हो रहा है और इसे लेकर लोग भी क्रोधित हैं.

युविका ने मामले की गहराई को देखते हुए सोशल मीडिया पर उन सभी से माफी मांगी है जिन्हें उनके शब्दों से तकलीफ पहुंची है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना स्टेटमेंट पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा, "दोस्तों जो शब्द मैंने अपने हालिया वी लोग में इस्तेमाल किया है मुझे उसका अर्थ नहीं पता था और मैं किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी. मैं हर एक व्यक्ति से माफी मांगती हूं और आशा करती हूं कि आप इसे समझेंगे. लव यू."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yuvikachaudhary (@yuvikachaudhary)

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस Yuvika Chaudhary की जातीसूचक टिप्पणी को लेकर बवाल, भड़के ट्विटर यूजर्स ने की एक्ट्रेस की गिरफ्तारी की मांग

इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने युविका का साथ दिया और लिखा, "बेबी जो हुआ गलती से हुआ तो फिक्र मत करो और मैं आपके साथ हूं. ई लव यू." दरअसल, अपने एक वीडियो में युविका प्रिंस नरूला को छेड़ती नजर आईं और इसी दौरान उन्होंने उनके लिए ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जो काफी सारे लोगों की नाराजगी का वजह बन गया.