'कलियों का चमन' गाने से रातोंरात स्टार बनने वाली मेघना नायडू अब दिखती हैं ऐसी
मेघना नायडू, (Photo Credit: instagram)

साल 2002 में आए 'कलियों का चमन जब बनता हैं' गाने ने रातोंरात मेघना नायडू (Meghna Naidu) को फेमस कर दिया. इस गाने में मेघना के डांस और अदाओं ने लोगों को दीवाना बना दिया था. इस गाने के बाद मेघना को कलियों का चमन गर्ल कहा जाने लगा. इससे पहले मेघना ने कई फिल्मों में काम किए लेकिन उन्हें कलियों का चमन गाने से पहचान मिली या ये भी कह सकते हैं इस गाने में ही लोगों ने मेघना को नोटिस किया.

मेघना का जन्म 19 सितंबर, 1982 को विजयवाड़ा में हुआ था. उन्होंने अपनी पढ़ाई मुंबई के भवंस कॉलेज से की है. कुछ तेलगु और कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद साल 2004 में मेघना ने फिल्म 'हवस' से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसके अलावा उन्होंने 'एके 47', 'जैकपॉट: द मनी गेम', 'रेन', 'रिवाज', जैसी कुछ बी ग्रेड फिल्में की हैं. मेघना 'खतरों के खिलाड़ी', 'जोधा अखबर', 'अदालत' और 'ससुराल सिमर का' जैसे टीवी शो कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : भोजपुरी फिल्में इंटरनेट पर बॉलीवुड से ज्यादा हो रही हैं सर्च, Google Trends पर हुआ खुलासा

मेघना अब फिल्म इंडस्ट्री से तो गायब है लेकिन वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में मेघना पहले से भी ज्यादा खूबसूरत और स्लिम दिखाई दे रही हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी से जुड़े पोस्ट करती रहती हैं. आइए हम आपको दिखाते हैं मेघना के कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट.

आपको बता दें मेघना 36 साल की हो चुकी हैं उन्होंने अब तक शादी नहीं की हैं. काफी सालों से मेघना बॉलीवुड और टीवी से गायब है. फिलहाल वो क्या कर रही हैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.