बॉलीवुड के लिए ये समय बेहद चुनौतीभरा है जब रीजनल फिल्में अब उन्हें कंधे से कंधा मिलाकर कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है. गूगल ट्रेंड्स (Google Trends) पर सामने आई नई जानकारी के अनुसार, इंटरनेट पर दर्शक बॉलीवुड (Bollywood) और हिंदी फिल्मों से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri films) को देखना पसंद कर रहे हैं. इंटरनेट पर दर्शकों के बीच भोजपुरी फिल्मों को लेकर रूचि बढ़ता ही जा रही है.
गूगल ट्रेंड्स पर सामने आई डाटा के अनुसार, बीते कुछ साल में इंटरनेट पर दर्शक अन्य रीजनल फिल्मों की तरह ही भोजपुरी कंटेंट को भी खूब सर्च कर रहे हैं. यही वजह भी कि भोजपुरी सॉन्ग्स और वीडियोज को इंटरनेट पर बेशुमार लाइक्स और व्यूज मिलते हैं.

तमिल और तेलुगू फिल्मों की तरह ही भोजपुरी को लेकर दर्शकों का रुझान बढ़ा है. इसी के साथ ये भी बताया गया कि इंटरनेट पर लोग रीजनल फिल्मों की हिंदी वर्जन को देखना पसंद कर रहे हैं. जैसे किसी तमिल या तेलुगू फिल्म के हिंदी डब्ड वर्जन को दर्शकों खूब सर्च कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इस साल सनी लियोन इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च की गई पर्सनालिटी बनकर उभरी हैं. सनी के बाद सलमान खान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम इस सूचि में शामिल है.













QuickLY