सारा अली खान पर बिना हेलमेट के बाइक राइड करने का आरोप, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत
सारा अली खान (Photo Credits: Instagram)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों ट्रैफिक नियमों (traffic rules) का उल्लंघन करने को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. सारा पर बिना हेलमेट के बाइक राइड करने का आरोप है. इस मामले में सारा के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) में शिकायत भी दर्ज की गई है और इसको लेकर पुलिस जल्द ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकती है. बताया जा रहा है कि सारा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ बाइक पर पीछे बैठकर बिना हेलमेट के राइड करती हुईं नजर आईं.

वीडियो वायरल (Viral) होने के बाद कई सारे यूजर्स ने इंटरनेट पर सारा की क्लास लेना शुरू कर दी. लोगों ने बिना हेलमेट के इस तरह से बाइक पर घूमने को लेकर सारा की शिकायत पुलिस में कर दी. यूजर्स ने वीडियो में दिल्ली पुलिस को टैग करके उनकी शिकायत की.

आज तक की खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस मामले में सभी तत्थों की जांच कर रही है जिसके बाद सारा के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया जा सकता है. अगर कार्रवाई होती है तो उनपर मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत एक्शन लिया जाएगा.

आपको बता दें कि सारा, इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन के साथ दिल्ली में शूट कर रहीं थी जब उनका ये वीडियो कैप्चर किया गया था. अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) से फैंस का दिल जीतने के बाद सारा की फिल्म 'सिम्बा' (Simmba) ने दर्शकों का दिल जीत लिया. अब वो इम्तियाज अली की फिल्म को लेकर काम में जुट गई हैं.