मशहूर डांसर सपना चौधरी पड़ सकती है मुश्किल में, अश्लील डांस का लगा आरोप
सपना चौधरी (Photo Credits: Instagram)

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) अब मुश्किल में पड़ सकती है. क्योंकि उनके खिलाफ अश्लील डांस करने का आरोप लगा है. दरअसल मंगलवार को यूपी के मुरादाबाद (Moradabad) शहर के रेलवे स्टेडियम में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में जैसे सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) ने कुछ गानों पर परफॉर्म किया वहां हंगामा मच गया. पुलिस की बैरिकेटिंग को तोड़ दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को संभालने के लिए हल्के बल का भी प्रयोग किया था. टाइम्सनाउ.कॉम के मुताबिक इस कार्यक्रम में सपना के डांस के खिलाफ डॉ. रामेश्वर दयाल तुरैहा ने अदालत में सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के खिलाफ वाद दायर की है.

सपना (Sapna Chaudhary) पर आरोप लगा है कि इस कार्यक्रम में उन्होंने अश्‍लील डांस किया और उनके कार्यक्रम की वजह से व्‍यवस्‍था खराब हुई और दंगे की स्थिति पैदा हो गई.

सपना चौधरी के इस प्रोग्राम में अच्छी-खासी भीड़ जमा हुई थी. रात 9.30 बजे जैसी ही सपना ने स्टेज पर ‘लागे ब्यूटीफुल’ और 'तेरी आख्‍या का यो काजल' पर डांस किया तो फैन्स बेकाबू हो गए. जिसके चलते इस प्रोग्राम को रोकना पड़ा. जिसके बाद आयोजकों ने लोगों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन लोग नहीं माने. जिसके बाद सपना चौधरी ने प्रोग्राम खत्म कर दिया.