Sapna Choudhary से लेकर Gori Nagori तक, स्टेज शोज पर खूब रंग जमाती हैं ये हरयाणवी डांसर्स (Watch Videos)
सपना चौधरी, सुनीता बेबी और गोरी नागोरी (Photo Credits: Instagram)

Sapna Choudhary to Gori Nagori, popular Haryanvi Stage Show Dancers Videos: हरयाणवी फिल्मों के साथ ही हरयाणवी इंडस्ट्री के कई ऐसे कलाकार हैं जो स्टेज शो पर अपने धमाकेदार अंदाज से काफी तहलका मचाते हैं. कई ऐसे भी कलाकार हैं जिन्होंने स्टेज शोज की बदौलत देशभर में पहंचान बनाई और फिल्मों में एंट्री पाई. सपना चौधरी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. अपने स्टेज शो से पॉपुलैरिटी पाने के बाद टीवी शो 'बिग बॉस 11' में उन्हें एंट्री मिली और इसके बाद अब वो कई सारे हरयाणवी म्यूजिक वीडियोज में नजर आती हैं.

सपना की तरह ही गोरी नागोरी और सुनीता बेबी समेत कई ऐसे डांसर्स हैं जिनके शोज को देखने के लिए हयारों और लाखों की संख्या में फैंस उमड़ते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही हरयाणवी कलाकारों के वीडियोज लेकर आए हैं जो स्टेज पर अपने ठुमकों से महफिल जमाते दिखते हैं.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary)

सुनीता बेबी (Sunita Baby)

गोरी नागोरी (Gori Nagori)

अंजलि राघव (Anjali Raghav)

आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay) 

इंटरनेट पर इन डांसर्स के वीडियोज काफी चर्चा में रहते हैं और फैंस का भरपूर अटेंशन पाते हैं. इन वीडियोज को लाखों में वीडियो हासिल होते हैं और लोग इन्हें काफी काफी पसंद करते हैं.