नेटफ्लिक्स की सीरीज दिल्ली क्राइम महिलओं के प्रति हो रहे अपराध में बदलाव लाएगा  - संजय बिश्नोई
संजय बिश्नोई (Photo Credit- File Photo)

सात साल पहले दिल्ली में हुए ‘निर्भया’ रेप केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस मुद्दे पर बनीं वेब सीरिज "दिल्ली क्राइम' में जोधपुर के संजय विश्नोई ने विक्टिम आकाश का किरदार निभाया है. रिची मेहता निर्देशित 7 एपिसोड वाली इस वेब सीरिज में शेफाली शाह, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल और आकाश दहिया मुख्य भूमिकाओं में हैं. झालामंड स्थित करणी नगर निवासी संजय विश्नोई बताते हैं कि वे 2012 में मुंबई गए थे. तीन साल तक कोच बैरी जॉन व सौरभ सचदेवा के साथ एक्टिंग कोर्स किया और थियेटर से जुड़े हुए रहे.

इस दौरान बहुत कुछ सीखने को भी मिला. संजय ने बताया कि इस इंडस्ट्री में आने का कारण कहानियां पढ़ना और उस दुनिया में रहने का अपना ही एक मजा होता है. उनका कहना है कि शायद इसी बात ने धीरे-धीरे मुझे विश्वास दिया कि मैं इन कहानियों का हिस्सा बन सकता हूं. विश्नोई ने बताया, 2017 मेंं शार्ट फिल्म "ट्रम्प' में पहली बार रोल मिला था जबकि पहली हिंदी फिल्म राहुल मलिक निर्देशित "अशोक वाटिका' है. जिसमें वे लीड रोल में दिखेंगे. दीपक संपत और मीनल वर्मा के अहम किरदारों वाली इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.

यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स की सीरीज दिल्ली क्राइम महिलओं के प्रति हो रहे अपराध में बदलाव लाएगा ” – संजय बिश्नोई

संजय ने बताया, निर्भया रेप केस पर रिची मेहता ने छह साल की रिसर्च की और फिर इस वेब सीरिज की तैयारी की. "दिल्ली क्राइम' एक पुलिस तहकीकात की कहानी है . डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ छह आरोपियों की तलाश में है, इससे पहले कि वो दिल्ली की भीड़ में खो जाएं. पूरी टीम समय के खिलाफ एक दौड़ में हैं. केस की निर्दयता की वजह सारी पुलिस टीम खुद सकते में है.

स्टोरी में संजय विक्टिम आकाश का किरदार निभा रहे हैं जो निर्भया के साथ उस दुखद रात को बस में था और इस वीभत्स घटना का अकेला गवाह है. उन्होंने बताया, हम इस शो के साथ अमेरिका में बहुचर्चित सनडांस फिल्म फेस्टिवल में भी शामिल हुए. अपकमिंग प्रोजेक्ट का पूछने पर उन्होंने बताया, जल्द ही वे क्रिकेट पर आधारित मूवी‘वाइट जर्सी’ में भी दिखेंगे जो इस खेल से जुड़े कुछ लोगों के संघर्ष की कहानी है.