सलमान खान के सबसे पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 12’ को लेकर तैयारियां जोर में हैं. हाल ही में इस शो का पहला प्रोमो रिलीज किया गया जिसमें खुद सलमान ने बताया कि इस साल शो के कांसेप्ट और स्टाइल में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. एक तरफ जहां ये बात रिवील की गई कि ‘बिग बॉस 12’ में पार्टिसिपेंट्स जोड़ियों में नजर आएंगे वहीं अब इस शो को लेकर एक और खास जानकारी सामने आई है.
स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, हमेशा की तरह सलमान इस शो पर प्रतिभागियों से टीवी के जरिए बातचीत नहीं करेंगे. बल्कि वीकेंड एपिसोड पर जब शो के पार्टिसिपेंट्स का सामना सलमान से होगा तो वो सभी एक स्पेशल रूम में बैठे होंगे. ये रूम एक क्लासरूम की तरह होगा और सलमान ब्लैक बोर्ड की जगह लगे टीवी स्क्रीन के माध्यम से उनसे बात करेंगे.
शो के प्रोमो में हमने देखा कि सलमान एक स्कूल टीचर की तरह क्लास की अटेंडेंस ले रहे हैं. अब हर साल इस शो के साथ इसके मेकर्स कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं और इस साल उन्होंने इस शो में स्कूल के थीम को रखने का प्लान किया है.
The wait has come to an end! @BeingSalmanKhan is coming back soon on @BiggBoss season 12 only on @colorstv! @nadiachauhan @iamappyfizz @oppomobileindia pic.twitter.com/MTdgtGUbvo
— Raj Nayak (@rajcheerfull) August 12, 2018
बताया जा रहा है इस शो के लिए गुरमीत चौधरी, देबिना बनर्जी, मिलिंद सोमन, अंकिता कोंवर, स्कारलेट एम रोज, सुमेर एस पसरीचा को फाइनल कर लिया गया है. वहीं एक्ट्रेस महिका शर्मा, डेनी ड, दीपिका कक्कर और उनके पति शोएब इब्राहिम को भी लिए अप्रोच किया गया है.
आपको बता दें कि इस साल इस शो में 21 कंटेस्टेंट्स होंगे जिनमें 3 सेलेब्रिटी कपल होंगे और 3 आम कपल होंगे. इसके बाद बचे हुए 9 लोगों में से 3 सेलिब्रिटीज नजर आएंगे तो वहीं 6 आम लोगों को चुना जाएगा. शो के पहले दिन पर ये लोग सिंगल व्यक्ति के रूप में एंट्री करेंगे जिसके बाद इनमें से 6 लोगों की सलमान जोड़ियों बनाकर शो में भेजेंगे. बचे हुए 3 लोग शो की शुरुआत के कुछ दिनों तक किंग की तरह एंजॉय करेंगे जिसके बाद दर्शकों को यहां ट्विस्ट देखने की मिलेगा. आम लोगों में दो गे पार्टनर, सास-बहु जोड़ी, जुड़वां बहनें, सेक्स वर्कर, बार डांसर, एक ट्रांसजेंडर और सोशल मीडिया स्टार्स भोला और एमएनवी को शो में सम्मिलित किया जाएगा.