अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन की राह चले सलमान खान, बिग बॉस 13 को मेट्रो स्टेशन पर करेंगे लॉन्च
सलमान खान (Photo Credits: Yogen Shah)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) जहां इस दिसंबर को रिलीज होने जा रही है वहीं उससे पहले सलमान अपना सबसे हिट टीवी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) लेकर आ रहे हैं. जैसा कि सभी जानते हैं कि सलमान के इस शो पर हर साल एक नया थीम और कॉन्सेप्ट देखने को मिलता है. इस साल शो का थीम मेट्रो स्टेशन पर रखा गया है. कुछ ही समय पहले रिलीज हुए 'बिग बॉस 13' के पहले प्रोमो में सलमान ये कहते हुए नजर आए थे कि इस बार वो स्टेशन मास्टर बने हैं.

अब स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया कि शो के थीम को मद्देनजर रखते हुए सलमान इसे मुंबई के एक मेट्रो स्टेशन (Mumbai Metro) पर लॉन्च करेंगे. अक्सर इस शो को किसी इंडोर लोकेशन पर लॉन्च किया गया है. पिछले साल इसे सलमान ने गोवा (Goa) ने लॉन्च किया था जहां वो स्पीड बोट में शानदार एंट्री करते हुए नजर आए थे.

लेकिन इस बार सलमान इस शो को फैंस के बीच लॉन्च करेंगे. ये लॉन्च 23 सितंबर, सोमवार को होगा जहां सलमान मीडिया से इंटरैक्ट करते हुए दिखेंगे. सलमान के सभी फैंस के लिए सुनहरा मौका है क्योंकि अगर वो खुशकिस्मत रहे तो सलमान को 23 सितंबर को मुंबई मेट्रो के किसी स्टेशन पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन को मुंबई मेट्रो का समर्थन करना पड़ा महंगा, भड़के मुंबईकरों ने घर के बाहर किया प्रदर्शन

इस खबर के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि सलमान भी अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की राह चल रहे हैं और उन्हीं की तरह मुंबई मेट्रो का प्रचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके बताया था कि मुंबई मेट्रो के कारण वो अपने 2 घंटे का सफर 20 मिनट में पूरा कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने चोरी छिपे मुंबई मेट्रो में किया सफर, कहा- रिस्क लेकर आया था और बेहद खुश हूं

इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट करते हुए कहा था कि उनके किसी दोस्त को इमरजेंसी के दौरान मुंबई मेट्रो का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद साबित हुआ. अब मुंबई में मेट्रो के काम का विरोध और आरे (Aarey) के बचाव में जुटे रहिवासी उनके इस ट्वीट के चलते नाराज हो उठे और उनके घर के बाहर उन्होंने प्रदर्शन भी किया.