कॉमेडियन-अभिनेता-निर्माता कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के नए संस्करण की शूटिंग शुरू कर दी है. उनके शो के पहले सेलिब्रिटी अतिथि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) होंगे.
एक बयान के मुताबिक, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में सलमान के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और अरबाज खान (Arbaz Khan) के साथ उनके पिता सलीम खान (Salim Khan) भी शामिल होंगे.
कपिल के पिछले शो में साथ रहे चंदन, किकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी नए शो में उनके साथ होंगे. शो में रोशेल राव के साथ कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) भी नजर आएंगे.
इस बीच कपिल 12 दिसंबर को जलंधर में अपनी मंगेतर गिनी (Ginni Chatrath) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
37 वर्षीय कपिल ने एक संक्षित बयान कर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की और लिखा था, ‘‘आपके आशीर्वाद की जरूरत है’’. उन्होंने लिखा, ‘‘हमें यह बताते हुए असीम प्रसन्नता हो रही है कि माता पिता के आशीष से 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी और मैं प्रेम, सम्मान प्यार, सम्मान और मिलकर एक नया सफर शुरू करेंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम हर उस व्यक्ति के आभारी हैं जो हमारे इस शानदार सफर का हिस्सा रहे हैं और अपने सभी चाहने वालों से शुभकामनाओं और दुवाओं की कामना करते हैं. ’’