बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के फैंस लंबे समय से ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनके चहेते एक्टर ने शादी क्यों नहीं की? सलमान से ये सवाल बीते कई वर्षों से पूछा जा रहा है और अब तो वो खुद भी मीडिया के इस प्रश्न से थक चुके हैं. हालांकि सलमान ने कभी खुलकर इस बारे में बात नहीं की. इन दिनों वो अपनी टीम के साथ फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के प्रचार में जोरों शोरों से व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्माण करने वाले सलमान के भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने अब उनकी शादी को लेकर मीडिया से बातचीत की है.
बॉम्बे टाइम्स ऑनलाइन से हुई बातचीत में अरबाज से उनके भाई की शादी को लेकर प्रश्न किया गया. इसपर अरबाज ने कहा, "लोगों ने अपनी जिंदगी ये जानने में गुजार दी है कि इस व्यक्ति के साथ क्या होगा? इसकी शादी कब होगी? मैं पूछता हूं आप थकते नहीं किया? जिस दिन सलमान को शादी करनी होगी वो खुद इसकी घोषणा करेंगे." ये भी पढ़ें: सलमान खान ने पिता सलीम खान को किया बर्थडे विश, फैंस ने पूछा- आप पापा कब बनोगे?
बता दें कि फिल्म 'दबंग' (Dabangg) सीरीज में अरबाज मखनचंद पांडे (Makhanchand Pandey) की भूमिका निभाते आए हैं. इस बार भी वो अपने उसी किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में जहां सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) फीमेल लीड के रूप में बरकार हैं वहीं महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) की बेटी सईं मांजरेकर (Saiee Manjrekar) इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.
फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है और ये फिल्म आनेवाली 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.