बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) फिल्म फिल्म इंडस्ट्री में लोगों की सहायता करने के लिए भी काफी मशहूर है. कई दफा उन्होंने जरूरतमंदों को सहायता पहुंचकर उनकी मदद की. अब मीडिया में आई फ्रेश रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) में सलमान खान के साथ काम कर रहे एक्टर दद्दी पांडे (Daddi Pandey) की भी सलमान ने बड़ी मदद की है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, 'दबंग 3' में सलमान खान की पुलिस टीम में नजर आने वाले दद्दी पांडे को हार्ट अटैक (heart attack) आया था. हालांकि उन्हें ये अटैक फिल्म के सेट पर नहीं आया. लेकिन जब सलमान को इस बात की खबर लगी तो उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर उन्हें योग्य सहायता पहुंचाई.
रिपोर्ट में बताया गया कि दद्दी को मुंबई के गोरेगांव (Goregaon) इलाके स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें कुछ दिनों के बाद छुट्टी दे दी जाएगी. ये पहली बार नहीं है जब सलमान ने इस तरह से किसी बीमार व्यक्ति की मदद की है.
ये भी पढ़ें: काला हिरण शिकार मामला: जोधपुर कोर्ट का फरमान, अगर पेश नहीं हुए सलमान खान तो रद्द होगी जमानत
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में हंसराज हाथी (Hansraj Hathi) का किरदार निभाने वाले कवी कुमार आजाद (Kavi Kumar Azad) को भी तकरीबन 10 साल पहले हार्ट अटैक आया था. उस समय सलमान ने उनके ट्रीटमेंट का खर्च उठाकर उनकी मदद की थी.
View this post on Instagram
कवी कुमार आजाद हमेशा से इस बात के लिए सलमान का शुक्रियादा भी करते थे. बात करें 'दबंग 3' की तो इस फिल्म में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) नजर आएंगे. वो अपने किरदार को इसके तीसरे पार्ट में भी बरकरार रखेंगे. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा (Prabhudeva) कर रहे हैं और कन्नड़ एक्टर सुदीप (Sudeep) इसमें नेगटिव रोल में हैं.