सलमान खान फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, चुलबुल पांडे लेकर आ रहे हैं 'दबंग 3', सामने आया ये Video
सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

फिल्म 'भारत' (Bharat) का काम निपटाने के बाद अब सलमान खान अपनी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) की शूटिंग के काम में डट गए हैं. आज से उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बार इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा (Prabhu Deva) करेंगे और फिल्म को सलमान खान फिल्म्स और अरबाज खान प्रोडक्शन्स, निखिल द्विवेदी (सैफरन प्रोडक्शन्स) मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

आज फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने इस फिल्म के महूरत शॉट का क्लिप अपने ट्विटर पर शेयर करके लिखा, "शूटिंग आज से शुरू...दबंग 3 में सलमान खान चुलबुल पांडे के रूप में... प्रभु देवा करेंगे निर्देशन."

आपको बता दें कि सलमान और उनके भाई अरबाज खान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वो बता रहे हैं कि वो अभी अपने जन्मस्थल इंदौर पहुंचे हैं जहां से वो फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग के लिए महेश्वर लिए जा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by F I L M Y D E E W A N E (@filmydeewane_27) on

सलमान खान की इस कॉप ड्रामा फिल्म के पहले दो हिस्सों को दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिला जिसके बाद अब फिल्म के तीसरे पार्ट पर काम किया जा रहा है.