सलमान खान अपनी होम प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘लवरात्रि’ के माध्यम से अपना जीजा आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वरीना हुसैन को बॉलीवुड में लॉन्च कर रहे हैं. लेकिन इस फिल्म की रिलीज से पहले ही ये विवादों से घिर गई. बताया गया कि इस फिल्म के टाइटल को लेकर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और कहा कि लवरात्रि को नवरात्रि जैसे पवित्र त्यौहार के साथ जोड़ना ठीक नहीं.
इसके बाद सलमान ने मंगलवार, 18 सितंबर की रात को इस फिल्म के टाइटल में बदलाव करते हुए इसका नया नाम जारी किया. सलमान ने इस फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “ये कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं है. लवयात्री, प्यार अब सबसे आगे है.”
This is not a spelling mistake... #loveyatri #lovetakesover...@SKFilmsOfficial @aaysharma @Warina_Hussain @abhiraj21288 @TSeries pic.twitter.com/WcI5tbXkke
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 18, 2018
अब हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, सलमान और उनकी टीम इस फिल्म के रिलीज के दौरान किसी भी तरह का विवाद नहीं चाहती है. सेंसर बोर्ड और करणी सेना से भी इस फिल्म को लेकर वो किसी तरह से विवाद में नहीं घिरना चाहती है और इसी कारण उन्होंने इसके टाइटल में बदलाव किया.
बिहार: फिल्म ‘लवरात्रि’ को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे सलमान खान, कोर्ट ने दिए FIR के आदेश
गौरतलब है कि इस फिल्म के टाइटल को लेकर सलमान खान और उनके प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में मामला भी दर्ज कराई गई है. ऐसे में अब सलमान ने ‘पद्मावत विवाद’ से सीख लेते हुए सही समय पर अपने फिल्म के नाम में उपयुक्त बदलाव कर दिए.
फिल्म ‘लवयात्री’ का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है. ये फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.