साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' (Andaaz Apna Apna) ने दर्शकों का दिल जीता और साथ ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई. अब बीते कई दिनों से कयास लगाया जा रहा है कि इसके मेकर्स इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं. लेकिन इसे लेकर पक्की खबर मीडिया में नहीं आई थी. अब मीडिया में आई एक रिपोर्ट में फिल्म के लेखक दिलीप शुक्ला (Dilip Shukla) ने कन्फर्म किया है कि वो इस फिल्म के सीक्वल की कहानी लिख रहे हैं.
डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में दिलीप ने कहा, "मैं फिल्म का सीक्वल लिख रहा हूं. फिल्म के पहले पार्ट के मुकाबले मुझे उससे भी बढ़िया कहानी पेश करनी है. एक सीक्वल (sequel) लिखना आसान काम नहीं. लेकिन मुझे इस बार और भी दिलचस्प कहानी लेकर आना है."
दिलीप से जब सवाल किया गया कि इस बार फिर में सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) नजर आएंगे? तो उन्होंने कहा, "फिल्म का सीक्वल आमिर और सलमान के बिना अधुरा होगा. फिल्म में तीन आने कलाकार भी कास्ट किए जाएंगे."
आपको बता दें कि पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इस बार फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वरुण धवन (Varun Dhawan) को भी कास्ट किया जा सकता है. यहां वो अमर और प्रेम की कॉमिक जोड़ी का किरदार निभाते दिख सकते हैं. ये दोनों ऑफ स्क्रीन भी अच्छे दोस्त हैं और ऐसे में अपने किरदार को बखूभी निभा सकते हैं. ये भी कहा गया कि फिल्म में शक्ति कपूर द्वारा निभाया गया क्राइम मास्टर गोगो (crime master Gogo) का किरदार भी दिखाया जाएगा जिसके लिए एक नए कलाकार को कास्ट किया जाएगा.