Salman Khan 54th Birthday: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज 54 वर्ष के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके सभी चाहनेवाले और उनके यार-दोस्त उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी फैंस के विशेस से भरा पड़ा है. सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में एक ऐसे एक्टर के रूप में जाने जाते हैं जो न केवल काफी दान-धर्म करते हैं बल्कि उनकी बदौलत कितने ही कलाकारों की किस्मत यहां चमक पाई है.
फिर चाहे वो हिमेश रेशमिया हो या कैटरीना कैफ, ऐसे कई बड़े नाम हैं जो आज मनोरंजन जगत में सलमान खान की मदद के कारण ही अपना करियर संवार पाए हैं. अब देखा जाए तो सलमान को एक गुस्सैल और नो नॉनसेन्स एटीट्यूड वाले एक्टर के रूप में भी देखा जाता है. कई दफा ऐसा देखने को मिला है जब उनका गुस्सा उनके लिए काफी घातक साबित हुआ है. आज हम आपको उनकी जिंदगी के कुछ ऐसे विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके चलते उन्हें काफी मुसबीतें भी झेलनी पड़ी है.
ऐश्वर्या राय और सलमान खान की प्रेम कहानी (Salman Khan-Aishwarya Rai Love Story)
View this post on Instagram
सलमान खान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की प्रेम कहानी मीडिया में हमेशा से चर्चा का विषय रही है. साल 2002 में जब इनका ब्रेकअप हुआ तब ऐश्वर्या ने उन्हें पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. ऐश्वर्या ने कहा कि सलमान उनके साथ ब्रेकअप की बता को नहीं सह पाए हैं और उन्हें परेशान कर रहे हैं. इसके कारण उनके पेरेंट्स ने सलमान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसी के साथ उन दिनों ऐश्वर्या का नाम विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) से भी जोड़ा जा रहा था. तब विवेक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सलमान पर उन्हें धमाके का आरोप लगाया था. विवेक ने कहा था कि ऐश्वर्या को लेकर सलमान उन्हें धमका रहे हैं और उन्हें तंग कर रहे हैं.
2002 हिट एंड रन केस (2002 Hit and Run Case)
28 सितंबर, 2002 को सलमान खान को रैश ड्राइविंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उनपर आरोप था कि उन्होंने तेजी से कार चलाते हुए मुंबई स्थित एक बेकरी में उसे घुसा दी थी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी तो वहीं सड़क पर सो रहे अन्य तीन लोग भी बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. इसके बाद सलमान खान के खिलाफ कोर्ट केस भी चला. साल 6 मई, 2015 में उन्हें दोषी पाया गया और कोर्ट ने पाया कि वो शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे. इस केस में उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद उन्हें उसी दिन सीनियर काउंसल अमित देसाई के सामने पेश किया गया जिन्होंने उन्हें जमानत दे दी थी. दिसंबर, 2015 में उन्हें इस केस में पूरी तरह से बरी कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: ‘दबंग’ के इस को-स्टार की मदद के लिए आगे आए सलमान खान, हार्ट अटैक के इलाज का उठाया खर्च
सलमान खान-शाहरुख खान के बीच हुई थी हाथापाई
सलमान खान और शाहरुख खान साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में मौजूद थे जब उनके बीच हाथापाई हो गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख ने सलमान से कुछ ऐसा मजाक कर दिया था जिसके कारण वो चिढ़ गए और इनके बीच काफी झगड़ा हुआ था. इसके बाद काफी समय तक इनकी बातचीत भी बंद रही. 2013 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में इन्होंने पुरानी बातें भुलाकार दोस्ती कर ली थी.
काला हिरण शिकार मामला और आर्म्स एक्ट केस (Black Buck Poaching Case and Arms Act Case)
सलमान खान साल 1998 में जोधपुर में फिल्म 'हम साथ साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे जब उनपर काले हिरण की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ था. उनके साथ ही उनके सह-कलाकार सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम पर भी उन्हें उकसाने का मामला दर्ज हुआ था. उन्होंने एक हफ्ता जोधपुर जेल में बिताया था जिसके बाद उन्हें उन्हें जमानत दे दी गई थी. इस मामले को लेकर बिश्नोई समाज ने उन्हें हर तरफ से घेरा था और ये कोर्ट केस अब तक चला आ रहा है. इस मामले के साथ ही उनपर आर्म्स एक्ट केस के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया था. 5 अप्रैल, 2018 को उन्हें जोधपुर कोर्ट द्वारा 5 साल की सजा सुनाई गई थी. इसके बाद उन्हें 25-25 हजार के दो जमानती मुचलके भरने के बाद रिहा कर दिया गया था.
फिल्म 'सुल्तान' के प्रमोशन्स के दौरान सलमान का विवादित रेप कमेंट (Rape Comment during Sultan Film Promotions)
साल 2016 में फिल्म 'सुल्तान' के प्रमोशन्स के दौरान सलमान ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि कड़ी शूटिंग शेड्यूल के बाद जब वो रिंग से बाहर आते थे तो उन्हें एक रेप की हुई महिला जैसा अनुभव होता था. इस बात के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. कई सारे एक्टिविस्ट्स ने इसपर आपत्ति जताई थी और साथ ही महिला आयोग ने भी इसकी निंदा करते हुए उनके खिलाफ समन जारी किया था.