Deenanath Mangeshkar Award 2019: RSS चीफ मोहन भागवत ने सलीम खान, हेलन और मधुर भंडारकर को किया सम्मानित
मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2019 (Photo Credits: Twitter)

सलीम खान (Salim Khan), हेलन (Helen) और मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) को 24 अप्रैल, बुधवार को मुंबई में आयोजित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह (Master Deenanath Mangeshkar Award 2019) में सम्मानित किया गया. संगीत, नाटक, कला और सामाजिक क्षेत्र में अपना योगदान देनेवाले व्यक्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. कला के क्षेत्र में भी इस पुरस्कार की बड़ी एहमियत है.

ऐसे में फिल्म और सामाजिक क्षेत्रों में अपना अतुलनीय योगदान देने के लिए सलीम खान, हेलन और मधुर भंडारकर को ये सम्मान दिया गया. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर इस समारोह से सलीम खान, हेलन और मधुर भंडारकर फोटो शेयर की है. आरएसएस चीफ मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें: सलीम खान का शॉकिंग खुलासा- जेल में इतनी बुरी हो गई थी सलमान खान की हालत, देखकर फूट फूटकर रोईं थी मां

आपको बता दें कि दीनानाथ मंगेशकर सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर के पिता हैं जो एक मशहूर कलाकार, नाट्य संगीतकार और हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत गायक थे.