साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद अक्षय कुमार ने कल अपनी फिल्म 'हाउसफुल -4' की शूटिंग रद्ध कर थी. साजिद इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे. बाद में साजिद ने खुद इस फिल्म के निर्देशक पद को छोड़ दिया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि उन पर लगे आरोपों के चलते उन्हें अपने परिवार और करीबियों से काफी हद तक प्रेशर झेलना पड़ रहा है और इसी कारण वह 'हाउसफुल 4' के निर्देशक पद को छोड़ रहे हैं. उन्होंने यह कहा था कि जब तक सच सामने नहीं आ जाए, तब तक मीडिया खुद कोई नतीजा न ले. अब ऐसा लग रहा है कि साजिद खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.
फिल्म 'आयशा' की अभिनेत्री अमृता पुरी ने एक ट्वीट कर कहा है कि, "इस बारे में सबको पता है कि साजिद खान एक घिनौने व्यक्ति हैं और महिलाओं के प्रति उनका व्यवहार सही नहीं हैं. मुझे उनसे दूर रहने के लिए कहा गया था. मैं इस बात पर विश्वास करने से इंकार करती हूं कि इंडस्ट्री के लोग इस खबर को सुनने के बाद चौंक गए हैं."
It was fairly well known that @SimplySajidK is a creep and is completely inappropriate as far as his conduct with women goes. I was warned to stay away from him if I ever came across him. I refuse to believe that it has come as a surprise to ppl from the industry or his family.
— Amrita Puri (@_Amrita_Puri) October 12, 2018
यह भी पढ़ें : - #MeeToo: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे साजिद खान, बहन फराह खान को लगा गहरा धक्का, किया ये ट्वीट
बता दें कि पिछले साल नवंबर के महीने में अमृता पुरी इमरून सेठी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थी. दोनों की शादी बैंकॉक में हुई थी. फिल्मों की बात करें तो अमृता पुरी ने 'काई पो छे' और 'आयशा' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.