#MeeToo: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे साजिद खान, बहन फराह खान को लगा गहरा धक्का, किया ये ट्वीट
साजिद खान और फराह खान (Photo Credits: Facebook)

साजिद खान को लेकर हाल ही में एक लेखिका/एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वो इंडस्ट्री में नई थी तब साजिद ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से तंग करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस खुलासे के बाद से ही साजिद की जिंदगी में मुसीबतों का तूफान उठ खड़ा हुआ है. पहले तो अक्षय कुमार ने उनकी फिल्म 'हाउसफुल 4' की शूटिंग को रोकने का निवेदन कर दिया तो वहीं उन्हें भी इस फिल्म के निर्देशक पद से इस्तीफा देना पड़ा. अब खुद साजिद की बहन फराह खान ने इस मामले में ऐसा बयान दिया है जिससे साफ झलकता है कि फराह के दिल में यौन उत्पीड़न जैसी घिनोनी हरकत वालों के लिए कोई जगह नहीं है, फिर वो चाहे कोई भी क्यों न हो.

फराह ने अपने ट्विटर पर स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "ये समय मेरे परिवार के लिए बेहद दर्दनाक है. हमें इस समय कुछ कठिन मुद्दों पर काम करना पड़ रहा है . अगर मेरे किया भाई ने इस तरह का बर्ताव किया है तो उसे ये इन सबका सामना भी करना होगा. मैं किसी भी रूप में इस तरह के बर्ताव का समर्थन नहीं करती हूं और उन महिलओं के साथ खाड़ी हूं जिन्हें इस तरह से चोट पहुंची है."

सोशल मीडिया पर फराह खान के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग उनकी काफी हद तक सराहना कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें#MeeToo: यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे सुभाष घई, कहा-मानहानि का केस करूंगा

साजिद खान के साथ ही फिल्म निर्देशक-निर्माता सुभाष घई, सिंगर कैलाश खेर, आलोकनाथ समेत अन्य नामचीन हस्तियों पर भी इस तरह का आरोप लग चूका है.