सैफ अली खान को लेकर बीते कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि वो जल्द ही का इंस्टाग्राम जॉइन करने वाले हैं. इस खबर से उनके फैंस बेहद खुश थे. लेकिन अब खुद सैफ ने इस बात को गलत ठहराया है. सैफ ने बताया कि ये खबर पूरी तरह से गलत है और वो फिलहाल इंस्टाग्राम जॉइन नहीं कर रहे हैं. गौरतलब है कि सैफ ने बेटे इब्राहिम अली के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए खबर फैलाई कि अब उनके पापा भी इस प्लैटफॉर्म से जुड़ने वाले हैं.
टाइम ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सैफ की प्रवक्ता ने बताया कि सैफ को लेकर चल रही खबरें बेहद गलत हैं. सैफ ना ही इंस्टाग्राम और ना ही अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं. हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. कहा गया कि सैफ के बेटे इब्राहिम के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक कर लिया गया था और हैकर्स ने ही ये अफवाह फैलाई है.
खबर है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई थी कि सैफ ने न सिर्फ इंस्टाग्राम जॉइन किया है बल्कि आज वो अपने फैंस से इसके जरिए बातचीत भी करेंगे. कहा गया कि सैफ 5 भाग्यशाली विजेताओं से 30 मिनट के लिए मुंबई में मुलाकात भी करेंगे. लेकिन अब ये सभी बातें सैफ द्वारा खारिज कर दी गई हैं.