नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इस बार अपने गणेश गायतोंडे (Ganesh Gaitonde) वाले किरदार में बड़ा धमाका करने वाले हैं. नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' (Sacred Games 2) आनेवाली 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है और ऐसे में दर्शक इसका बेताबी से इंतजार कर रहे हैं. आज शो के मेकर्स ने इसके ऑफिशियल फेसबुक पेज पर इसका नया प्रोमो जारी किया है.
प्रोमो में गणेश गायतोंडे खुली चेतावनी देते हुए कह रहा है कि मुंबई शहर को बचा लो और साथ ही धमकी भी देता है कि इस बार त्रिवेदी भी नहीं बचेगा. शो के प्रोमो में राधिका आप्टे (Radhika Apte), कुबरा सैत (Kubra Sait) कुकू और साथ ही काटेकर भी एक एक झलक दिखाई गई है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सीजन 2 का ट्रेलर जारी किया गया जिसमें पता चला कि गायतोंडे अभी जिंदा. ऐसे में दर्शकों के बीच शो की आगे की कहानी को लेकर उत्सुकता भी बढ़ गई है.
इस बार 'सेक्रेड गेम्स 2' में कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) और रणवीर शोरे भी नजर आएंगे. शो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे काफी शानदार रिस्पोंस मिला. दर्शकों ने ट्विटर पर रिएक्शन देते हुए ये भी लिखा था कि 15 अगस्त को लोग 'बाटला हाउस', 'मिशन मंगल' छोड़कर इस वेब सीरीज को देखना पसंद करेंगे.
इस शो के दूसरे सीजन को अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और विक्रमादित्य मोटवाने (Vikramaditya Motwane) ने मिलकर डायरेक्ट किया है.