Sacred Games 2: यहां स्थित है गणेश गायतोंडे के गुरूजी का आश्रम, फैंस ऐसे कर सकते हैं विजिट
(Photo Credits: Netflix)

नेटफ्लिक्स (Netflix) की पॉपुलर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स 2' (Sacred Games 2) रिलीज हो गई और इसी के साथ गणेश गायतोंडे (Ganesh Gaitonde) उर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin  Siddiqui) को वापस देखकर दर्शक काफी खुश हैं. इसी के साथ इस बार शो में गुरूजी का किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी काफी चर्चा में हैं.

शो में वो गणेश को पौराणिक कथाओं के जरिए जिंदगी में आगे बढ़ने का रास्ता दिखा रहे हैं.

(Photo Credits: Netflix)

'सेक्रेड गेम्स 2' में गुरुजी (Guruji) के उपदेशों के साथ ही उनका आधुनिक आश्रम दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिस तरह से नई तकनीक और सजावट के साथ इस आश्रम को पेश किया गया है, ये देखकर दर्शक भी हैरान हैं और इस आश्रम के बारे में और जानना भी चाहते हैं.

(Photo Credits: Netflix)

अब मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स में इस आश्रम को लेकर भी जानकारी सामने आ गई हैं. आपको बताना चाहेंगे कि आप भी इस आश्रम को विजिट कर सकते हैं.

इस आश्रम के सीन्स को दिल्ली के रोजेट हाउस (Roseate House) में शूट किया गया है. रोजेट एक फाइव स्टार लक्जरी होटल है जो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) के पास स्थित है. ऐसे में शो में देखे गए आश्रम के शानदार दीवार, घूमते हुए दरवाजे, पार्किंग एरिया और बरामदा, इन सभी चीजों को शूटिंग यहां की गई है.

Photo Credits: Youtube)

इस आश्रम के सीन्स को दिल्ली के रोजेट हाउस (Roseate House) में शूट किया गया है. रोजेट एक फाइव स्टार लक्जरी होटल है जो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) के पास स्थित है.

(Photo Credits: Netflix)

ऐसे में शो में देखे गए आश्रम के शानदार दीवार, घूमते हुए दरवाजे, पार्किंग एरिया और बरामदा, इन सभी चीजों को शूटिंग यहां की गई है.

(Photo Credits: Netflix)

ऐसे में जो फैंस गुरूजी के इस मॉडर्न आश्रम (ashram) को एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो दिल्ली के रोजेट हाउस को विजिट कर सकते हैं.