मीटू (MeToo) पर हमेशा अपनी आवाज बुलंद करने वाली सिंगर सोना मोहपात्रा (Sona Mohapatra) ने अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) पर भी निशाना साधा है. दरअसल इस साल जैसे ही इंडियन आइडल (Indian Idol) में अनु मलिक (Anu Malik) की एंट्री हुई तो सिंगर सोना मोहपात्रा ने चैनल को जमकर आड़े हाथ लिया. जाहिर है पिछले साल मीटू के तहत सोना मोहपात्रा ने अनु मलिक पर कई आरोप लगाए थे. ऐसे में शो में उनकी वापसी से सोना बेहद नाराज चल रही है. इस बीच इंडियन आइडल में कंटेस्टेंटस कहानियां और उनके स्ट्रगल को देख सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर सभी हौसलाअफजाई की. लेकिन सिंगर को सचिन का ये अंदाज पसंद नहीं आया.
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा कि इंडियन आइडल में आए कई युवा दिल छू लेने वाले हैं. राहुल, चेल्सी, दिवस और सनी देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं लेकिन हर तरह की मुश्किलों के बाद इन सबका संगीत के लिए एक ही जुनून है. मुझे उम्मीद है कि वो लंबा रास्ता तय करेंगे.'
सचिन के इस ट्वीट के बाद सोना महापात्रा ने कमेंट करते हुए लिखा कि डियर सचिन क्या आप जानते है कि अनु मलिक के खिलाफ कई महिलाओं, कुछ नाबालिगों ने मीटू के जरिए अपनी बात रखी थी लेकिन उनकी तकलीफ किसी छू नहीं रह रही है.
Dear Sachin, Are you aware of all the @IndiaMeToo stories of multiple women, some minors who came forward in the public domain about Anu Malik, the judge in this same Indian Idol show last year including their own ex producer? Does their trauma not matter or touch anyone? 🧚🏿♀️🔴 https://t.co/jE45Tth1po
— ShutUpSona (@sonamohapatra) October 29, 2019
आपको बता दे कि पिछले साल जब अनु मलिक पर एक के बाद एक कई महिलाओं ने मीटू के तहत आरोप लगाए थे तब इस जज को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. लेकिन इस सीजन एक बार फिर मेकर्स उन्हें बतौर जज लेकर आए हैं.