प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म साहो (Saaho) का धमाका बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर जमकर बोल रहा है. क्रिटिक्स से मिले मिक्स रिव्यू के बाद भी दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है. दर्शकों के इसी प्यार के चलते फिल्म का हिंदी वर्जन अब 100 करोड़ क्लब (100 Crore Club) में शामिल होने को तैयार है. क्योंकि फिल्म ने महज तीन दिन में 79 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में माना जा रहा है अगले 1 या 2 दिन में ये फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साहो के तीसरे दिन की कमाई को सामने लाया है. तरण ने ट्वीट करके बताया कि प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी बॉक्स ऑफिस पर छाया हुआ है. फिल्म ने तीसरे दिन 30 करोड़ की कमाई की हैं. जिसके बाद फिल्म का कुल बिजनेस 79 करोड़ के पार चला गया हैं.
यह भी पढ़े: TamilRockers पर लीक हुई प्रभास-श्रद्धा कपूर की फिल्म 'साहो', ऐसे हो रही है फ्री डाउनलोड.
#Saaho sets the BO on 🔥🔥🔥... Shows big gains on Day 3... Packs a phenomenal total in its opening weekend... North and East India are exceptional, other circuits fantastic too... Fri 24.40 cr, Sat 25.20 cr, Sun 29.48 cr. Total: ₹ 79.08 cr Nett BOC. India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 2, 2019
इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के साथ जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश ने भी कम किया है. फिल्म में इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बाद भी उनका भरपूर इस्तेमाल नहीं किया गया. श्रद्धा कपूर और प्रभास की इस फिल्म में एक्शन तो भरपूर है लेकिन फिल्म की कहानी वो वो दम नहीं. इसकी कहानी एक साथ कई लेवल पर चलती है जिसे देखते-देखते आप एक बार के लिए उलझा हुआ महसूस भी कर सकते हैं. एक्शन के मामले में फिल्म के कास्ट ने बढ़िया काम किया है लेकिन इसकी उलझी और बेजान कहानी ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया. लेटेस्टली हिंदी ने इस फिल्म को ढाई स्टार दिए हैं.