प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टारर फिल्म साहो (Saaho) को भले ही फिल्म क्रिटिक्स (Film Critics) से बहुत अच्छे रिव्यू ना मिले हो लेकिन ये दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने कामयाब रही. यही वजह रही जो पहले 3 दिन में ये 80 करोड़ के करीब का कारोबार करने में कामयाब रही. हालंकि चौथे दिन फिल्म की कमाई पर बड़ा असर पड़ा हैं. लगातार 25 करोड़ के लगभग कमाई करने वाली इस फिल्म के चौथे दिन यानी गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर गिरावट देखी गई. ऐसे में ये फिल्म महज 14.20 करोड़ का ही कारोबार कर सकी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके फिल्म साहो के हिंदी वर्जन के चौथे दिन के कलेक्शन (Box Office Collection) सामने लाया है. जहां फिल्म महज 14 करोड़ ही कमा सकी. जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई अब 93.28 करोड़ की हो चुकी हैं. ऐसे में अब आने वाले दिन फिल्म साहो के लिए काफी अहम होंगे.
#Saaho collects in double digits on Day 4, aided by #GaneshChaturthi holiday [some parts of #India]... Mass centres strong... Tue-Thu biz crucial... #Saaho Fri 24.40 cr, Sat 25.20 cr, Sun 29.48 cr, Mon 14.20 cr. Total: ₹ 93.28 cr Nett BOC. #India biz. #Hindi version.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2019
दरअसल पिछले 3 दिनों में साहो ने जो रफ्तार पकड़ी थी उसे देखकर माना जा रहा था कि फिल्म 4 दिन आसानी से 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के साथ जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और नील नितिन मुकेश ने भी कम किया है. फिल्म में इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बाद भी उनका भरपूर इस्तेमाल नहीं किया गया. श्रद्धा कपूर और प्रभास की इस फिल्म में एक्शन तो भरपूर है लेकिन फिल्म की कहानी वो वो दम नहीं. इसकी कहानी एक साथ कई लेवल पर चलती है जिसे देखते-देखते आप एक बार के लिए उलझा हुआ महसूस भी कर सकते हैं. एक्शन के मामले में फिल्म के कास्ट ने बढ़िया काम किया है लेकिन इसकी उलझी और बेजान कहानी ने पूरा मजा किरकिरा कर दिया. लेटेस्टली हिंदी ने इस फिल्म को ढाई स्टार दिए हैं.