मुंबई. मशहूर संगीतकार खय्याम (Khayyam) का सोमवार को मुंबई (Mumbai) के सुजॉय अस्पताल में निधन हो गया. उनकी मौत की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है. खय्याम (Khayyam) 92 साल के थे. उन्हें तबीयत खराब होने के चलते कुछ दिन पहले अस्पताल लाया गया था. इससे पहले 16 अगस्त को उनके आईसीयू (ICU) में होने और हालत नाजुक होने की रिपोर्ट्स सामने आई थीं. जानकारी के अनुसार वह गंभीर लंग इंफेक्शन से भी जूझ रहे थे. खय्याम (Khayyam) के निधन पर शोक जताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, "सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने आगे कहा कि उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया. उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं." यह भी पढ़े-दिग्गज संगीतकार खय्याम का निधन, लंबे समय से थे बीमार
Prime Minister Narendra Modi expresses grief on the demise of veteran music composer, Mohammed Zahur 'Khayyam' Hashmi. #Khayyam passed away at a hospital in Mumbai this evening. He was admitted at the hospital for a lung infection. pic.twitter.com/JFn2riVt9j
— ANI (@ANI) August 19, 2019
ज्ञात हो कि खय्याम (Khayyam) का पूरा नाम मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी था लेकिन फिल्म जगत में वे खय्याम के नाम से मशहूर हुए. अपने 4 दशक लंबे करियर में खय्याम (Khayyam) ने एक से बढ़कर एक गाने बनाए. उन्हें 1977 में 'कभी कभी' और 1982 में 'उमराव जान' के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला. यह भी पढ़े-फिल्म इंडस्ट्री को सदाबहार गाने देने वाले फेमस म्यूजिक डायरेक्टर खय्याम की हालत हुई नाजुक, ICU में हैं भर्ती
बता दें कि साल 2010 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया. इसके अलावा साल 2007 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी, पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. 2011 में उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया.