भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर संगीतकार खय्याम (Khayyam) का निधन (demise) हो गया. बीते काफी समय से बीमार चल रहे खय्याम ने आज अपनी अंतिम सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कुछ ही दिनों पहले उन्हें फेफड़ों के संक्रमण (Lung infection) के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी और उन्हें आईसीयू (ICU) में रखा गया था.
उनका पूरा नाम मोहम्मद जहूर खय्याम (Mohammed Zahur Khayyam) था. मनोरंजन जगत में उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज किया. उनके धुन न सिर्फ पसंद किए गए बल्कि लोकप्रिय भी हुए. 92 वर्षीय खय्याम को सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Veteran music composer, Mohammed Zahur 'Khayyam' Hashmi, passed away at a hospital in Mumbai. pic.twitter.com/AdEpxHm661
— ANI (@ANI) August 19, 2019
उनकी सेहत को लेकर बात करते हुए गजल गायक तलत अजीज (Talat Aziz) ने पीटीआई-भाषा से कहा था, "वह फिलहाल आईसीयू में हैं. उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. हमें नहीं पता कि उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी दी जाएगी. हम सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं."
खय्याम को 'त्रिशूल' (Trishul), 'नूरी' (Noorie) तथा 'शोला और शबनम' (Shola Aur Shabnam) जैसी फिल्मों में शानदार संगीत के लिये जाना जाता है. उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और पद्म भूषण (Padma Bhushan) से भी सम्मानित किया जा चुका है.