![Maharashtra HSC 12th Result 2019: 'सैराट' फेम रिंकू राजगुरु ने 12वीं में लहराया परचम, प्राप्त किए 82 प्रतिशत Maharashtra HSC 12th Result 2019: 'सैराट' फेम रिंकू राजगुरु ने 12वीं में लहराया परचम, प्राप्त किए 82 प्रतिशत](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/05/rinku-784x441-380x214.jpg)
मराठी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रिंकू राजगुरु (Rinku Rajguru) ने महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) की परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ कामयाबी हासिल की है. इस खबर की पुष्टि उनके पिता महादेव राजगुरु (Mahadev Rajguru) ने की है.
सुपरहिट फिल्म 'सैराट' की अभिनेत्री रिंकू राजगुरु ने ऊंची उड़ान भरते हुए 12वीं की परीक्षा में 82 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्होंने न सिर्फ परीक्षा को पास किया बल्कि 82% अंक भी हासिल किए हैं. राजगुरु ने 12वीं कक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम से परीक्षा दी थी. रिंकू ने कुल 650 अंकों में से 533 अंक हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें- जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान तक, साल 2018 में इन 10 नए चेहरों ने की फिल्मी करियर की शुरुआत
बता दें कि रिंकू राजगुरु को नागराज मंजुले (Nagraj Manjule) द्वारा निदेर्शित फिल्म 'सैराट' (Sairat) से पहचान मिली. इस फिल्म में दो अलग-अलग जातियों के छात्र-छात्राओं की कहानी है, जो अपने परिवारों के झगड़े के बीच एक दूसरे से प्यार करते हैं. यह फिल्म बाक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफल रही थी.
बता दें कि यह फिल्म अब तक की सबसे अधिक कमाई वाली मराठी फिल्म है. पिछले साल उनकी पहली फिल्म सैराट का बॉलीवुड रीमेक भी बनाया गया था. बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी.