Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर अनुपम खेर ने शेयर किया वीडियो मैसेज, कहा- हम देश नहीं बिखरने देंगे, बिग बी ने भी किया विश
अनुपम खेर और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Twitter)

Republic Day 2020 Wishes: देशभर में आज गणतंत्र दिवस का त्योहार बेहद हर्ष उल्हास के साथ मनाया जा रहा है. इस त्योहार को लेकर हर तरफ सजावट देखने को मिल रहा है और साथ ही आज देश भी तिरंगे के रंग में रंगा नजर आ रहा है. इस शुभ अवसर पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी स्पेशल अंदाज में अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं. अनुपम खेर ने एक वीडियो मैसेज पोस्ट करके देश के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त किया है.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी एक ट्वीट लिखकर लोगों को इस त्योहार की बधाई दी है. बिग बी (Big B) ने ट्वीट करते हुए लिखा, "गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ  । जय हिंद."

ये भी पढ़ें: Republic Day 2020: देशभक्ति से जुड़ी इन पॉपुलर फिल्मों के साथ मनाएं गणतंत्र दिवस का जश्न

इसके अलावा अनुपम खेर (Anupam Kher) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मेरे प्यारे भारतवासियों। हम सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। करोड़ों भारतीयों ने मिलकर इस महान देश का निर्माण किया है। हम इसे बिखरने नहीं देंगे। भारत माता की जय। जय हिंद।"

परेश रावल (Paresh Rawal) ने लिखा, " मेरे सभी प्यारे भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. वंदे मातरम."

सोशल मीडिया पर इन सेलिब्रिटीज के ट्वीट्स अब वायरल हो रहे हैं और इनके फैंस भी इन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं.