गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज हुआ रैपर काम भारी का ये गाना बन सकता है आपका फेवरेट, रणवीर सिंह ने ऐसे किया प्रमोट
रणवीर सिंह (Image Credit: Instagram/YouTube Screen Grab)

गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के खास मौके पर हर कोई बाप्पा की भक्ति में डूबा हुआ है. घर हो या पंडाल हर तरफ भगवान गणेश की गूंज सुनाई दे रही हैं. ऐसे में अब रैपर काम भारी (Kaam Bhaari) ने अपना एक नया रैप गाना रिलीज किया है. जो भगवान गणेश का गुणगान कर रही हैं. हालांकि काम भारी का ये गाना मराठी में हैं. लेकिन रिलीज के साथ ही गणेश भक्तों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. महज कुछ ही घंटों में ये यूट्यूब पर 47 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गणपति आला रे (Ganpati Aala Re) नाम के इस गाने को काफी शानदार तरीके से रैप किया गया है. जो सुनने में काफी कैची लगता है.

इस गाने को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बैनर इंक इंक पर लॉन्च किया गया है. ऐसे में रणवीर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस गाने की जानकारी दी. यह भी पढ़े: दीपिका पादुकोण ने दिखाई रणवीर सिंह के रेनबो बर्थडे केक की झलक

 

View this post on Instagram

 

KAAM BHAARI KA NAYA BANGER ! 💥 ‘Ganpati Aala Re’ .... Out Now. Link in Bio. @kaambhaari @incinkrecords

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रैपर काम भारी के इस पूरे गाने को यहां पर सुन सकते हैं. 3 मिनट के इस गाने में मराठी भाषा में रैप सुनना काफी इंटरस्टिंग लगता है.

बॉलीवुड में कई सितारों के घर गणेश चतुर्थी की धूम देखी जा सकती हैं. शिल्पा शेट्टी से लेकर विवेक ओबेरॉय तक कई सितारों ने अपने घर बाप्पा को विराजित किया है.