रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आखिरकार शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं. आनेवाले 14 और 15 नवंबर को ये बॉलीवुड कपल सात फेरे लेगा. ऐसे में इनकी शादी को लेकर जितना इनके परिवारवाले उत्साहित हैं उतना ही उनके फैंस भी रणवीर और दीपिका की इस नई शुरुआत को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. अपनी शादी के लिए रणवीर और दीपिका इटली के लिए रवाना भी हो चुके हैं.
आपको बता दें कि इनकी वेडिंग सेरेमनी के कोमो लेक के खूबसूरत लोकेशन पर आयोजित की जा रही है. इस लोकेशन की सुंदरता के खुद रणवीर और दीपिका भी दीवाने हैं और इसलिए उन्होंने इस अपनी शादी के पलों को और भी सुनहरा बनाने के लिए उन्होंने ये लोकेशन चुना है.
आइए इस लोकेशन की खूबसूरत 360 फोटोज पर एक नजर डालते हैं.
जानकारी है कि दीपिका और रणवीर की शादी दो तरह से होगी. शादी पंजाबी और सिंधी परंपरा से होगी. इस शादी का आयोजन यहां के आलीशान विला बालडियानेलो में किया गया है और शादी में महज 30 मेहमान शरीक होंगे.
इन मेहमानों का यहां बेहद शानदार तरीके से स्वागत किया जाएगा. जानकारी है कि दूल्हा बने रणवीर यहां घोड़े पर नहीं बल्कि seaplane पर एंट्री करेंगे.
समुद्री तट के लोकेशन पर स्थित खूबसूरत होटल्स और विला में इस शादी का आयोजन किया गया है.
रणवीर और दीपिका ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए बताया था कि उनके परिवार के आशीर्वाद से वो 14 और 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे.
अब सभी को उस दिन का इंतजार है जब ये दोनों एक दूसरे के साथ शादी के इस पवित्र बंधन में बंधकर एक हो जाए.