रानू मंडल की आवाज में Viral हुआ सलमान खान की फिल्म का ये गाना, देखें नया Video
रानू मंडल और सलमान खान (Photo Credits: Twitter)

Ranu Mondal New Song Video: इंटरनेट पर वायरल सिंगिंग सेंसेशन बनी रानू मंडल (Ranu Mondal) का सोशल मीडिया पर अब एक नया वीडियो वायरल (viral) हो रहा है. इस वीडियो में वो सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyaar Kia)  का सॉन्ग 'दिल दीवाना बिन सजना के' (Dil Dewana Bin Sajna Ke) गाती हुई नजर आ रही हैं. इस गाने को भी रानू ने बेहद खूबसूरती से गाया है और अब उनका ये लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

रानू मंडल आज सोशल मीडिया और साथ ही फिल्म जगत में मशहूर हो गई हैं. कोलकाता के राणाघाट रेलवे स्टेशन से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जहां से उनकी किस्मत ने नया मोड़ लिया. वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी गायकी की तुलना लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से करने लगे और यही से उन्हें बड़ी पॉपुलैरिटी मिली.

ये भी पढ़ें: सिंगिंग सेंसेशन रानू मंडल विदेश में कर सकती हैं परफॉर्म, दुनियाभर के फैंस सुनने को हैं बेताब

इसके बाद बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने उन्हें अपनी आनेवाली फिल्म 'हैप्पी हार्डी और हीर' में गाने मौका दिया. इस फिल्म में रानू ने कई गाने गाए और बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगर के रूप में उन्होंने खुदको स्थपित किया.