पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रेलवे स्टेशन (Ranaghat Railway Station) पर गाना गाने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) इंटरनेट से लोगों के बीच चर्चा में क्या आई. म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने उन्हें ब्रेक देकर मानो उनकी किस्मत ही बदल दी हो. कल तक जिस रानू मंडल को कोई नहीं जानता है वो आज अपनी आवाज के दम पर चर्चा में छाई हुई हैं. हाल ही में हिमेश ने अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy and Heer) के लिए रानू से दो गाने गंवाए है. लेकिन अब हिमेश ने रानू को अपना एक 12 साल पुराना हिट गाना गंवाया है.
हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम पर रानू के साथ अपने तीसरे सॉन्ग की रिकॉर्डिंग शुरू की है. जिसका वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में रानू हिमेश के सुपरहिट गाने ‘आशिकी में तेरी’ (Aashiqui Mein Teri) को बेहद ही डिफरेंट अंदाज में गाती दिखाई दे रही हैं. दरअसल ये गाना भी हिमेश की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए हैं. जिसमें ‘आशिकी में तेरी’ गाने के नया वर्जन दिखाई देगा. इस बात की जानकारी खुद हिमेश ने ही दी हैं. आप भी देखिए ये खास वीडियो.
आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले रानू का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाती हुई नजर आ रहीं थी. रानू की आवाज में उस गाने को सुनने के बाद लोग उनकी खूब प्रशंसा कर रहे थे और उनका वीडियो वायरल भी हुआ था. सोशल मीडिया पर उस वीडियो एक वायरल होने के बाद रानू की किस्मत रातो रात चमक गई और आज वो सफलता की नई ऊंचाइयों पर चढ़ रही हैं.