बॉलीवुड की क्वीन कहीं जानेवाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ हुआ विवाद एक बार फिर तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. इसकी वजह है उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) का लेटेस्ट ट्वीट जिसमें उन्होंने शॉकिंग दावे किये हैं. रंगोली ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया कि बॉलीवुड के जानेमाने लिरिसिस्ट और गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना को घर बुलाकर धमकी दी थी और साथ ही उन्हें ऋतिक रोशन से माफी मांगने को भी कहा था.
दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा था, "ये किस तरह का फासीवाद है नरेंद्र मोदी सर? लोग दिन में 5 बार आपको फासीवादी कहते हैं और फिर भी बच जाते हैं. एक बार उन्हें फासीवाद का स्वाद जरूर चखाएं ताकि हमें शांति मिले."
Javed Akhtar ji called Kangana home and intimidated her threatened her to say sorry to Hrithik, Mahesh Bhatt threw chappal on her cos she refused to play a suicide bomber, they call PM Facist, chacha ji aap dono kya ho ? https://t.co/4yfHDK7Jcq
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) February 18, 2020
अब इस ट्वीट को पढ़ने के बाद रंगोली ने कमेंट करते हुए लिखा, "जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाकर उन्हें डराया धमकाया और कहा कि वो माफी मांग लें. महेश भट्ट ने उनपर चप्पल फेंका क्योंकि उन्होंने एक सुसाइड बॉम्बर का किरदार अदा करने से मना कर दिया था. वो लोग पीएम को फासीवादी कहते हैं, चाचाजी आप दोनों क्या हो?"
आपको बता दें कि रंगोली के इस ट्वीट को पढ़ने के बाद लोग भी दंग हैं और इस बार ऋतिक-कंगना के विवाद में जावेद अख्तर और महेश भट्ट का नाम भी चर्चा का विषय बन गया है.