रणबीर कपूर (Ranjbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का प्यार इन दिनों बॉलीवुड की गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये दोनों भले ही अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में व्यस्त हैं लेकिन एक दूसरे के लिए ये समय निकालकर पार्टी या फिर आउटडोर एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते हैं. रणबीर और आलिया के रिलेशनशिप की खबरों के बाद अब इनकी शादी को लेकर भी कयास लगाया जा रहा है.
अब मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार, रणबीर और आलिया इस साल शादी नहीं कर रहे हैं. साल 2019 में रणबीर और आलिया अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) पर फोकस कर रहे हैं और ऐसे में वो शादी की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं. दिसंबर, 2019 में 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज होनी है और ऐसे में ये दोनों इसके काम के जुटे हुए हैं.
अब बात करें रणबीर कपूर की तो वो बांद्रा के अपार्टमेंट में अपने माता-पिता के साथ रह रहे हैं. इन दिनों वो पिता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का उपचार करवाने न्यूयॉर्क में हैं.
View this post on Instagram
That amazing feeling in your lows when there is Positivity 💃🏻Happiness 😁Love 🥰 and that Wink 😜!!!!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर आलिया के साथ शादी करने से पहले अपना एक अलग घर बनवाना चाहते हैं और ऐसे में वो एक नए अपार्टमेंट की तलाश कर रहे हैं. इतना ही नहीं, रणबीर की मॉम नीतू सिंह (Neetu Singh) भी उन्हें इसे लेकर सलाह दे रही हैं.
आलिया से शादी करने से पहले अपना नया मकान लेने की सलाह भी मॉम नीतू सिंह ने ही उन्हें दी है.ऐसे में अब ये बात साफ है कि रणबीर अपनी पर्सनल लाइफ में भी चीजों को सेट करने के बाद ही आलिया के साथ सात फेरे लेंगे.