फिल्म 'संजू' की सफलता के बाद रणबीर कपूर ने बढ़ाई अपनी फीस, अब चार्ज कर रहे हैं इतने पैसे
रणबीर कपूर (Photo Credits: Instagram)

रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई हुई. फिल्म ने अपनी रिलीज के महज कुछ ही दिनों में 300 करोड़ का आंकड़ा पार लिया. फिल्म की सफलता के चलते अब ये कहा जा सकता है कि रणबीर को भी आर्थिक तौर पर काफी फायदा हुआ है. इसलिए तो उन्होंने अब अपने ब्रैंड इंडोर्समेंट्स की फीस भी बढ़ा दी है.

फिल्म ‘संजू’ में धमाकेदार परफॉर्मेंस देने के बाद रणबीर की ब्रैंड वैल्यू अब मार्किट में और भी बढ़ गई है. दर्शकों में भी रणबीर का काफी क्रेज है. ऐसे में इस बात का फायदा भी रणबीर को मिला है. डीएनए की खबर में एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि रणबीर ने अपने ब्रैंड इंडोर्समेंट की फीस लगभग डबल कर दी है. आज की यूवा पीड़ी के बीच वो काफी पॉपुलर हैं.

Today's look! #Sanju promotions. #RanbirKapoor #Ranbir #Bollywood

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on

उनकी विफलताओं का असर उनकी ब्रैंड वैल्यू पर नहीं पड़ा. उनकी लेटेस्ट हिट फिल्म से ये और भी बेहतर हो गई है.

ये भी रिवील किया गया कि रणबीर के पास अब एडवरटाइजर्स की कतार लगी हुई है. लेकिन वो काम का चुनाव बड़ी ही समझदारी के साथ कर रहे हैं. उनकी टीम इस बात को लेकर बिलकुल सजग है कि वो किस तरह के ब्रैंड्स को इंडोर्स करते हैं. अगले कुछ महीनों में वो कई सारे कमर्शियल शूट कर सकते हैं.

फिल्म ‘संजू’ के बाद अब रणबीर, अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे.