COVID-19: राम गोपाल वर्मा का शर्मनाक अप्रैल फूल प्रैंक, खुद को बताया कोरोना वायरस पॉजिटिव 
राम गोपाल वर्मा (Photo Credits: Instagram)

Coronavirus in India: फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रबने रहते हैं. कई बार उनके ट्वीट्स को पढ़कर लोग भी हैरान रह जाते हैं. हाल ही में रामू ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया जिसके चलते लोग उनपर काफी नाराज भी हैं. देशभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते लोगों के बीच में काफी भय का माहोल. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया था कि ऐसी स्थिति में किसी भी तरह का अप्रैल फूल जोक (April Fools Joke) या प्रैंक करने की कोशिश न करें. लेकिन बावजूद इसके रामू ने ट्विटर पर मजाक करते हुए खुद लोगों से कह दिया कि वें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

रामू ने ट्विटर पर लिखा, "मेरे डॉक्टर ने अभी-अभी मुझे बताया कि मैं कोरोना वायरस पॉजिटिव हूं." उनका ये ट्वीट पढ़कर उनके चाहनेवाले और उनके साथ ही उनके करीबी लोग परेशान हो गए.

ये भी पढ़ें: Kanika Kapoor Health Update: कनिका कपूर की पांचवीं कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट आई सामने, दोबारा पाई गई पॉजिटिव

अपने इस ट्वीट के कुछ ही मिनटों बाद उन्होंने बताया कि वें मजाक कर रहे थे. रामू ने ट्विटर पर लिखा, "निराश करने के लिए माफी चाहता हूं लेकिन आपको लोगों को बताना चाहूंगा कि ये सिर्फ एक अप्रैल फूल जोक था. ये उनकी गलती है मेरी नहीं."

रामू ने कहा कि वो इन हालातों में हंसने का जरिया ढूंढ रहे थे और इसी को लेकर बाद में उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी. उन्होना लिखा, "खैर मैं तो बस लोगों का मूड हल्का कर रहा था और ये जोक मुझपर है तो मैंने किसी को आहत नहीं किया है और इसके लिए मैं माफी मांगता हूं."

आपको बता दें कि राम गोपाल वर्मा ''रंगीला', 'सत्या', 'डरना मना है' और 'सरकार' जैसी फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं.